scriptनवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने लिया गोरखपुर का चार्ज, 2011 बैच के IAS…IIT खड़गपुर से हैं बीटेक | Patrika News
गोरखपुर

नवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने लिया गोरखपुर का चार्ज, 2011 बैच के IAS…IIT खड़गपुर से हैं बीटेक

गोरखपुर के नए जिलाधिकारी दीपक मीणा बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिए, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने का जोर दिया।

गोरखपुरJul 30, 2025 / 04:45 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur

फोटो सोर्स: पत्रिका, DM गोरखपुर दीपक मीणा ने लिया चार्ज

गोरखपुर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक मीणा ट्रेजरी पहुंच कर पदभार ग्रहण किए। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं परियोजनाओं को त्वरित गति से पूर्ण कराया जाएगा तथा नवसृजित परियोजनाओं के लिए जमीनों को उपलब्ध करा कर उसे भी पूर्ण कराया जाएगा।

फरियादियों को मिले त्वरित न्याय

जिलों के कार्यालयो में पहुंचने वाले हर फरियादी को न्याय संगत न्याय दिलाने का काम किया जायेगा न्यायालयो में लम्बित वादों का निस्तारण, अधिवक्ताओं से सामंजस्य बैठा कर निस्तारित करने का काम किया जायेगा। मुख्यमंत्री पोर्टल पर आए हुए प्रार्थना पत्र को समयबद्ध तरीके से निस्तारित कर न्याय संगत न्याय फरियादियों को देने का काम किया जायेगा।

राजस्थान के हैं मूल निवासी दीपक मीणा

इंजीयरिंग बैकग्राउंड दीपक मीणा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले अधिकारी प्रतिदिन अपने कार्यालय समय से पहुंचने वाले अधिकारियों में जाने जाते है। 15 जुलाई 1986 को जन्मे दीपक, मेरठ, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, गाजियाबाद के जिलाधिकारी रह चुके है इसके पहले आगरा, सहारनपुर, मैनपुरी और अलीगढ़ में अपने पदों का निर्वहन कर चुके हैं।

IIT खड़गपुर से हैं बीटेक, 2010 में क्रैक किए IAS

दीपक मीणा आईआईटी खड़गपुर से पढ़े हैं उन्होंने यहां से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह टाटा स्टील में नौकरी करने लगे थे इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और साल 2010 की यूपीएससी परीक्षा में आईएएस के लिए चुन लिए गए।

बुधवार को लिए DM गोरखपुर का चार्ज

मसूरी में उनकी ट्रेनिंग मई 2012 तक चली और उसके बाद उन्हें यूपी कैडर अलॉट किया गया उनकी पहली पोस्टिंग अलीगढ़ में हुई थी। आजमगढ़ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे श्री मीणा को जनवरी 2025 मे गाजियाबाद के डीएम का पदभार संभाला था जो आज जिलाधिकारी गोरखपुर का पदभार ग्रहण किए।

Hindi News / Gorakhpur / नवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने लिया गोरखपुर का चार्ज, 2011 बैच के IAS…IIT खड़गपुर से हैं बीटेक

ट्रेंडिंग वीडियो