जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक एम्स इलाके के बहरामपुर की रहने वाली विवाहिता ने तहरीर देकर अपने ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है। उसने लिखा है कि पिता की मौत हो चुकी है। भाई ने एक जून 2025 को एम्स इलाके के ही कैथवलिया निवासी युवक से शादी कराई थी। शादी में पांच लाख लाख नकद, जेवर व घरेलू सामान दिया गया था, लेकिन शादी के चौथे दिन से ही पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
दहेज को लेकर पति और परिवार में अक्सर होता था विवाद
विवाहिता ने लिखा है कि पति शराब के नशे में आकर मारपीट करने लगा। एक दिन तो हद हो गई, पति ने दहेज की मांग को लेकर बहस करना शुरू कर दिया, उसके बाद मारपीट कर उसने अप्राकृतिक संबंध बनाया, पीड़ित पत्नी ने इसकी जानकारी सास,ससुर को दी लेकिन सभी ने इन बातों को नजरअंदाज कर दिया। जब कोई मदद नहीं मिली तो परेशान विवाहिता 16 जुलाई को अपने मायके चली गई और दहेज वापसी की मांग की।
पति और ससुराल वालों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
फिलहाल पीड़ित महिला की शिकायत पर AIIMS थाना पुलिस ने पति अरविंद यादव, सास शकुंतला देवी, ससुर नेबूलाल यादव, जेठ अखिलेश यादव और जेठानी नेहा यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।