scriptगोरखपुर में एक सुसाइड नोट ने खड़े किए सवाल… वीरेंद्र ने खुद काटा अपना गला या कोई और, पत्नी के हाव भाव भी दिख रहे हैं संदिग्ध | A suicide note in Gorakhpur has raised questions… did Virendra slit his throat himself or someone else, his wife's expressions also seem suspicious | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में एक सुसाइड नोट ने खड़े किए सवाल… वीरेंद्र ने खुद काटा अपना गला या कोई और, पत्नी के हाव भाव भी दिख रहे हैं संदिग्ध

गोरखपुर में वीरेंद्र प्रजापति (40) पुत्र स्व. ताराचंद प्रजापति ने आत्महत्या कर ली। उसने गला रेत कर जान देने से पहले सुसाइड नोट लिखा। उसके शव के पास से बरामद इस सुसाइड नोट पर भी सवाल हो रहे हैं। घटना बुधवार की रात करीब 1:30 बजे चिलुआताल थाना क्षेत्र के झुंगया मुड़िला गांव की है।

गोरखपुरJul 31, 2025 / 03:20 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur, murder

फोटो सोर्स: पत्रिका, चिलुआताल थानाक्षेत्र में एक युवक की मिली लाश

बुधवार की रात चिलुआताल क्षेत्र में एक व्यक्ति की गलाकर काटकर हत्या का मामला सामने आया है, गला भी कटर मशीन से काटा गया है पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला हैं।चौंकाने वाली बात है कि मृतक के हैंड राइटिंग से सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग अलग बताई जा रही है।

घटना के वक्त मौजूद थे पत्नी और बच्चे

घटना के वक्त घर में युवक पत्नी व दो बच्चे मौजूद थे। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी भेज दिया था। वहीं, घटना स्थल से फोरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य इकट्ठा की है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस जांच कर रही है।

पति, पत्नी के बीच रात में हुआ विवाद…सुबह पति की गला कटी लाश मिली

जानकारी के मुताबिक,चिलुआताल क्षेत्र के मुड़िला उर्फ मुंडेरा निवासी वीरेंद्र प्रजापति की शादी वर्ष 2014 में लक्ष्मीना प्रजापति से हुई थी। वीरेंद्र बिजली वायरिंग का काम करते थे दोनों से दो बच्चे नव्या और विकास दो बच्चे हैं। पड़ोसियों के मुताबिक बुधवार की रात दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ और सुबह कमरे में वीरेंद्र की गला कटी हुई लाश पड़ी थी। पत्नी के शोर मचाने पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई , चिलुआताल पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सुसाइड नोट की पुलिस कर रही है जांच

पुलिस न जब घर की छानबीन की तो युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं, इसमें मेरे पत्नी का कोई दोष नहीं है। फिलहाल चौंकाने वाली बात है कि सुसाइड में लिखे शब्द वीरेंद्र के लिखावट से अलग दिख रहे हैं। चिलुआताल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में एक सुसाइड नोट ने खड़े किए सवाल… वीरेंद्र ने खुद काटा अपना गला या कोई और, पत्नी के हाव भाव भी दिख रहे हैं संदिग्ध

ट्रेंडिंग वीडियो