मेरठ में डॉक्टर की लापरवाही का वीडियो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अटेंडेंट डॉक्टर मरीज का इलाज करने के बजाय टेबल पर पैर रखकर गहरी नींद में सो रहा है। उसके सामने खून से लथपथ घायल व्यक्ति स्ट्रेचर पर दिखाई दे रहा है। डॉक्टर पर आरोप लगाया जा रहा है कि मरीज घायल हालत में तड़पता रहा और डॉक्टर सोता रहा। बाद में मरीज की मौत हो गई।
LLRM मेडिकल कॉलेज में सोता दिखा जूनियर डॉक्टर
घटना मेरठ के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार LLRM मेडिकल कॉलेज की बताई जा रही है। जहां 24 घंटे गंभीर मरीजों को इलाज मिलने की उम्मीद होती है। मामला सामने आने के बाद चिकित्सा सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सवाल ये कि अगर डॉक्टर ही इमरजेंसी वार्ड में लापरवाह होंगे तो आम मरीजों का क्या होगा? वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कई यूजर्स ने की है। मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता का कहना है कि रात में एक एक्सीडेंट का मरीज आया था जो मदद मांग रहा था लेकिन मौके पर मौजूद जूनियर डॉक्टर सो रहे थे।
दोनों जूनियर डॉक्टर्स को किया गया सस्पेंड
उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई करते हुए उस समय ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले को लेकर जांच कमेटी का भी गठन किया गया है। आगे की कार्रवाई कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। बताया जा रहा है कि वीडियो में जो डॉक्टर सो रहा है उसका नाम डॉक्टर भूपेश कुमार राय है। मामले में कार्रवाई करते हुए डॉक्टर भूपेश कुमार राय व जूनियर डॉक्टर अनिकेत को सस्पेंड किया गया है। इलाज नहीं मिलने के कारण जिस मरीज की मौत हुई, उसका नाम सुनील बताया जा रहा है, जो हसनपुर गांव का निवासी था। किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार करते समय पीछे से सुनील को टक्कर मार दी थी। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाकर इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। मृतक सुनील के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर सोते रहे उसका इलाज नहीं किया गया इस वजह से सुनील की मौत हुई है।