script‘हमको ट्रम्प बाबू का कौनो न पता’… आपरेशन महादेव पर बोले सांसद रवि किशन, ‘जाई द पंडित आदमी हईं कछु बोल देब | MP Ravi kishan spokes on operation sindoor and Operation Mahadev | Patrika News
गोरखपुर

‘हमको ट्रम्प बाबू का कौनो न पता’… आपरेशन महादेव पर बोले सांसद रवि किशन, ‘जाई द पंडित आदमी हईं कछु बोल देब

गोरखपुर सांसद रवि किशन ने आपरेशन महादेव और आपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी बाहरी की बात का कोई भरोसा नहीं है। हमें अपने प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है।

गोरखपुरJul 30, 2025 / 04:02 pm

Avaneesh Kumar Mishra

गोरखपुर सांसद रवि किशन, PC- IANS

गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन ने आपरेशन महादेव और आपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। जब भारत के प्रधानमंत्री देश की संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का पक्ष रख रहे थे, उसी समय अमेरिका में ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में युद्धविराम यानी सीजफायर कराने की बात कह रहे थे। उन्होंने कहा यह एक शानदार कदम था। पाकिस्तान ने भी इसमें अच्छा काम किया। हमने मिलकर कई अच्छे समझौते किए। इसी को लेकर सांसद रवि किशन से सवाल किया गया था।

संबंधित खबरें

संसद सत्र के दौरान जब सांसद रवि किशन से सवाल पूछा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के युद्ध रोकने संबंधी बयान पर अहम बातें कही, ‘हमको ट्रम्प बाबू की बात का कौनो पता नहीं, हमको अपने प्रधानमंत्री की बात का पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा है कि हमको किसी भी विदेश के नेता ने फोन नहीं किया, वहां के वाइस प्रेसीडेंट का फोन जरूर आया था लेकिन, वह 1 घंटे तक उठा नहीं पाए… हम उसी बात को अटल मानते हैं। वह वहां क्या बोलते हैं इससे मुझे क्या मतलब वह कुछ भी बयानबाजी करें। मैं अपने नेता की बातों को सत्य मानता हूं। हमने कैसे मारा है पाकिस्तान को अपने आत्मनिर्भर हथियारों से कैसे कांपा है वो पूरे देश ने देखा है।
इसके बाद जब सांसद रवि किशन से आपरेशन महादेव को लेकर पूछा गया कि विपक्ष उस पर हंगामा कर रहा है और इसी के साथ बयानबाजी भी तो आप इस पर क्या कहना चाहेंगे। इस पर उन्होंने कहा महादेव पर जो लोग आपत्ति जता रहे हैं, तो मैं क्या कहूं। पीएम मोदी के साथ तो साक्षात महादेव का आशीर्वाद है। जेकर नाथ भोलेनाथ, ऊ अनाथ कैसे होगी। देखिए महादेव को जो नकारेगा.. जाई द, पंडित आदमी हईं कुछ बोल देब…।

Hindi News / Gorakhpur / ‘हमको ट्रम्प बाबू का कौनो न पता’… आपरेशन महादेव पर बोले सांसद रवि किशन, ‘जाई द पंडित आदमी हईं कछु बोल देब

ट्रेंडिंग वीडियो