scriptसावधान गोरखपुर…घूम रहा है तेंदुआ, महिला पर किया हमला…शाम से ही पसरा सन्नाटा | Patrika News
गोरखपुर

सावधान गोरखपुर…घूम रहा है तेंदुआ, महिला पर किया हमला…शाम से ही पसरा सन्नाटा

गोरखपुर के मोहनापुर में तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत फैल गई है। तेंदुए ने गांव में घूम रही महिला पर पीछे से किया हमला कर उसे घायल कर दिया है। पहले तो लोगों ने तेंदुआ के बारे में यकीन नहीं किया लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज देखे तो लोगों के होश उड़ गए। पुलिस और वन विभाग तेंदुआ की तलाश में जुटा है।

गोरखपुरJul 29, 2025 / 12:19 am

anoop shukla

Up news, forest

फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में तेंदुए की दस्तक, वन विभाग अलर्ट

गोरखपुर जिले के मोहनापुर गांव में तेंदुआ दिखने के बाद हलचल मच गई है। मोहनापुर प्राइमरी स्कूल के पास तेंदुआ खुले में घूमता दिखाई दिया जिसे CCTV कैमरे में भी देखा जा सकता है,यह बात जंगल में आग की तरह फैली जिसके बाद क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। गांव की ही गीता यादव उधर से गुजर रही थी अचानक तेंदुए ने उस पर झपट्टा मार उसे घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, इलाज के बाद अब उनकी हालत ठीक है।

सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ देख लोगों के उड़े होश

मोहनपुर के लोगों ने बताया कि तेंदुआ अचानक घूमता नजर आया। कई लोगों ने इसे अफवाह समझा लेकिन सीसीटीवी फुटेज देख लोगों के होश उड़ गए, उसमें तेंदुआ घूमता नजर आया। गांव में शाम होते ही दरवाजे बंद हो जा रहें हैं कि न जाने कहां से तेंदुआ आ जाए, बच्चों को लेकर अभिवावक और चिंताग्रस्त हैं।

वन विभाग अलर्ट, DFO बोले…सतर्क रहें

जैसे ही तेंदुआ घूमने की जानकारी वन विभाग को हुई उसकी पूरी टीम मौके पर पहुंची। DFO विकास यादव ने तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह से दूर रहें और तेंदुए की हरकत की फौरन सूचना दें, लोगों से कहा गया है कि रात के समय अकेले बाहर न निकलें और खेतों या सुनसान जगहों पर जाने से बचें।

Hindi News / Gorakhpur / सावधान गोरखपुर…घूम रहा है तेंदुआ, महिला पर किया हमला…शाम से ही पसरा सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो