scriptकलक्ट्रेट में दिनभर बत्ती रही गुल, मोबाइल की लाइट से कार्य करते दिखे कार्मिक | There was no electricity in the Collectorate throughout the day, employees were seen working using mobile light | Patrika News
धौलपुर

कलक्ट्रेट में दिनभर बत्ती रही गुल, मोबाइल की लाइट से कार्य करते दिखे कार्मिक

कस्बे और ढाणी तो छोडि़ए जिला मुख्यालय पर ही बिजली सप्लाई तंत्र दो दिन से गड़बड़ाया हुआ है। जिला कलक्ट्रेट में दूसरे दिन बुधवार को भी शाम साढ़े बजे तक लाइट ठप रही। दिनभर अधिकारी व कर्मचारी मोबाइल की रोशनी में फाइलों को निपटाते रहे। लाइट नहीं से कामकाज ठप रहा। उधर, विद्युत निगम प्रशासन का कहना है कि फाल्ट होने की वजह से सप्लाई में परेशानी रही।

धौलपुरJul 24, 2025 / 06:50 pm

Naresh

कलक्ट्रेट में दिनभर बत्ती रही गुल, मोबाइल की लाइट से कार्य करते दिखे कार्मिक There was no electricity in the Collectorate throughout the day, employees were seen working using mobile light
– गड़बड़ रही सप्लाई, बुधवार को भी अंधेरे में बैठे रहे अधिकारी व कार्मिक

धौलपुर. कस्बे और ढाणी तो छोडि़ए जिला मुख्यालय पर ही बिजली सप्लाई तंत्र दो दिन से गड़बड़ाया हुआ है। जिला कलक्ट्रेट में दूसरे दिन बुधवार को भी शाम साढ़े बजे तक लाइट ठप रही। दिनभर अधिकारी व कर्मचारी मोबाइल की रोशनी में फाइलों को निपटाते रहे। लाइट नहीं से कामकाज ठप रहा। उधर, विद्युत निगम प्रशासन का कहना है कि फाल्ट होने की वजह से सप्लाई में परेशानी रही। फाल्ट को सही करने के बाद वह बार-बार खराब हो रहा था। जिससे बुधवार को तो लाइट कई घंटे तक ठप रही। इससे पहले मंगलवार को भी कलक्ट्रेट परिसर में लाइट बंद रही और शाम को अधिकारी अंधेरे में ही लौट गए।
गौरतलब रहे कि जिला कलक्ट्रेट में मंगलवार से भी विद्युत आपूर्ति बिगड़ी हुई है। मुख्यालय ेके सबसे बड़े कार्यालय में आपूर्ति ठप होने से कर्मचारी से लेकर अधिकारी भी परेशान दिखे। बुधवार शाम को राज्य मंत्री को भी कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेनी थी जिससे भी अधिकारी परेशान दिखे। दिनभर कलक्ट्रेट में अंधियारा पसरा रहा। गलियारे में तो पूर्ण रूप से अंधेरा छा गया, जिससे बुजुर्ग लोगों को निकलने में खासी दिक्कत आई।
कलक्ट्रेट में जनरेटर तक नहीं…

जिला कलक्ट्रेट में जनरेटर की सुविधा नहीं होने से लाइट जाने पर परेशानी खड़ी हो जाती है। पूरा परिसर अंधेरे में डूब जाता है। केवल सभागार में जरुर लाइट थी जो भी यूपीएस से चल रही थी। वहीं, जिला कलक्टर कक्ष में भी यूपीएस सप्लाई से काम चल रहा था। जबकि एसडीएम धौलपुर कक्ष समेत अन्य शाखाओं में अंधेरा पसरा था। बाबू मोबाइल की रोशनी में काम निपटाने में लगे हुए थे।
– कलक्ट्रेट इलाके में फॉल्ट की वजह से समस्या आ रही है। टीम फाल्ट को सही करने में जुटी है।

– रजत जैन, सहायक अभियंता (शहर), विद्युत निगम धौलपुर

Hindi News / Dholpur / कलक्ट्रेट में दिनभर बत्ती रही गुल, मोबाइल की लाइट से कार्य करते दिखे कार्मिक

ट्रेंडिंग वीडियो