कस्बे और ढाणी तो छोडि़ए जिला मुख्यालय पर ही बिजली सप्लाई तंत्र दो दिन से गड़बड़ाया हुआ है। जिला कलक्ट्रेट में दूसरे दिन बुधवार को भी शाम साढ़े बजे तक लाइट ठप रही। दिनभर अधिकारी व कर्मचारी मोबाइल की रोशनी में फाइलों को निपटाते रहे। लाइट नहीं से कामकाज ठप रहा। उधर, विद्युत निगम प्रशासन का कहना है कि फाल्ट होने की वजह से सप्लाई में परेशानी रही।
धौलपुर•Jul 24, 2025 / 06:50 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / कलक्ट्रेट में दिनभर बत्ती रही गुल, मोबाइल की लाइट से कार्य करते दिखे कार्मिक