scriptIND vs ENG: विदेश में रनों के लिहाज से भारत की टेस्ट में पांच सबसे बड़ी जीत, एजबेस्टन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास | TOP 5 Team India Biggest win in Test Cricket by runs Created History at Birmingham IND vs ENG | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: विदेश में रनों के लिहाज से भारत की टेस्ट में पांच सबसे बड़ी जीत, एजबेस्टन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास

ENG vs IND: भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हराते हुए विदेशी जमीन पर अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज़ की। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

भारतJul 07, 2025 / 12:04 pm

Siddharth Rai

बारिश ने एजबेस्टन में भारत-इंग्लैंड टेस्ट के पांचवें दिन का पूरा कार्यक्रम ही बदल दिया! 90 ओवरों के बजाय अब सिर्फ़ 80 ओवर का खेल होगा, और सत्रों के समय में भी बदलाव किया गया है।

IND vs ENG 2nd Test (Photo- IANS)

India Biggest win in Test Cricket: भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से मात दी। यह विदेशी सरजमीं पर रनों के लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत रही। इस यादगार जीत में बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी ने अहम भूमिका निभाई। आइए, टेस्ट इतिहास में विदेशी धरती पर रनों के आधार पर भारत की सबसे बड़ी पांच जीत पर नज़र डालते हैं।
336 रन vs इंग्लैंड, एजबेस्टन 2025
बर्मिंघम में 2-6 जुलाई 2025 के बीच खेले गए इस मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन ही बना सका। टीम इंडिया ने अगली पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की और इंग्लैंड को उसकी दूसरी पारी में 271 रन पर समेट दिया।
318 रन vs वेस्टइंडीज, एंटीगुआ 2019
नॉर्थ साउंड में 22-25 अगस्त 2019 के बीच यह मुकाबला खेला गया था, जिसकी पहली पारी में भारत ने 297 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 222 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने दूसरी पारी 343/7 के स्कोर पर घोषित की और वेस्टइंडीज को महज 100 रन पर समेटकर मैच जीत लिया।
304 रन vs श्रीलंका, गॉल 2017
गाले में यह मैच 26-29 जुलाई 2017 के बीच खेला गया था। टीम इंडिया ने शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजारा (153) की शानदार पारियों के दम पर 600 रन जड़ दिए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 291 रन पर सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी 240/3 के स्कोर पर घोषित की और मेजबान टीम को 245 रन पर ऑल आउट कर दिया।
295 रन vs ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 2024
22-25 नवंबर 2024 के बीच यह मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसकी पहली पारी में भारत ने महज 150 रन बनाए। सभी को लग रहा था कि मैच ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में है, लेकिन मेजबान टीम की पहली पारी 104 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 487/6 पर घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को 238 रन पर ढेर कर दिया।
279 रन vs इंग्लैंड, लीड्स 1986
यह मैच लीड्स में 19-23 जून 1986 के बीच खेला गया था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 272 रन बनाए। इसके बाद उसने इंग्लैंड को 102 रन पर समेट दिया। भारत के पास पहली पारी के आधार पर शानदार लीड थी। उसने अपनी दूसरी पारी में 237 रन बनाकर इंग्लैंड को 128 रन पर ऑल आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: विदेश में रनों के लिहाज से भारत की टेस्ट में पांच सबसे बड़ी जीत, एजबेस्टन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो