scriptइंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ शैली पर उठने लगे सवाल, पूर्व कप्तान ने बताया क्या है टीम की सबसे बड़ी चिंता | Questions are being raised on England's cricket, former captain told what is the biggest concern of the team | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ शैली पर उठने लगे सवाल, पूर्व कप्तान ने बताया क्या है टीम की सबसे बड़ी चिंता

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को एजबेस्टन में भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम की “बैजबॉल” शैली पर सवाल उठाते हुए चिंता जताई है। वॉन का मानना है कि इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में मिली जीत के बाद अपनी रणनीति में ढिलाई बरती और पुराने तरीकों पर लौट आया।

भारतJul 07, 2025 / 05:36 pm

Vivek Kumar Singh

England vs India (Photo- IANS)

England vs India (Photo- IANS)

इंग्लैंड को एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट 336 रन से गंवाना पड़ा, जिससे पूर्व कप्तान माइकल वॉन दुखी हैं। उनका मानना है कि हेडिंग्ले में ‘बैजबॉल विद ब्रेन’ के बाद मेजबान टीम फिर से अपने पुराने ढर्रे पर आ गई है। माइकल वॉन ने सोमवार को ‘द टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा, “ईमानदारी से कहें, तो इस हफ्ते इंग्लैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे दिन चार घंटे के खेल को छोड़कर, जिसमें हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की, भारत ने इंग्लैंड पर पूरी तरह से दबदबा बनाया। यह ऐसा प्रदर्शन था, जिसने मुझे बहुत चिंतित किया।”

संबंधित खबरें

उन्होंने आगे कहा, “मुझे डर है कि इंग्लैंड ने पहले मैच को टेस्ट क्रिकेट खेलने के तरीके के पूर्ण प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने पहले टेस्ट के दौरान जीत में शानदार स्किल दिखाई, लेकिन इसमें काफी हद तक भाग्य भी शामिल था। इंग्लैंड की टीम यहां (एजबेस्टन) आई और सोचा कि उन्हें सबकुछ उसी तरह करना चाहिए, लेकिन यह उल्टा पड़ गया।” पूर्व कप्तान ने कहा, “आपको अपनी पूरी रणनीति एक हफ्ते के प्रदर्शन पर आधारित नहीं करनी चाहिए, खासकर तब जब किस्मत ने भी साथ दिया हो। आप किस्मत के भरोसे कुछ मैच तो जीत सकते हैं, लेकिन इस तरह की या एशेज जैसी बड़ी सीरीज नहीं जीती जातीं। इंग्लैंड अब एक अनुभवी टीम है, उन्हें आगे बढ़ना होगा और बेहतर बनना होगा।”

खेल के हर क्षेत्र में हारी इंग्लैंड

माइकल वॉन ने कहा, “इस टीम ने पिछले तीन सालों में हमें बहुत खुशी दी है। टीम अगले छह महीनों में बहुत कुछ हासिल कर सकती है। हेडिंग्ले के बाद ऐसा लगा कि इंग्लैंड की टीम बेहतर हो गई है, और हमने इसे ‘बैजबॉल विद ब्रेन’ कहा, लेकिन इस हफ्ते वह अपने पुराने खराब तरीकों पर लौट आए हैं।” इंग्लैंड ने लीड्स में सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से जीता था, लेकिन एजबेस्टन में भारत ने उसे हर क्षेत्र में मात दी, जिसके चलते इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा। मेहमान टीम ने पांच मुकाबलों की सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी कर ली है। अब गुरुवार से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ शैली पर उठने लगे सवाल, पूर्व कप्तान ने बताया क्या है टीम की सबसे बड़ी चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो