scriptआकाशदीप की उस जादुई गेंद के मुरीद हुए भारतीय कोच, जिस पर उड़ाईं इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज की गिल्लियां | India coach hails Akash Deep for following golden rule in England hopes for more magical deliveries on Day 5 | Patrika News
क्रिकेट

आकाशदीप की उस जादुई गेंद के मुरीद हुए भारतीय कोच, जिस पर उड़ाईं इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज की गिल्लियां

Akash Deep’s Magical Delivery: भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इंग्लैंड में गोल्‍डन रूल का पालन करने के लिए आकाश दीप की सराहना की। साथ ही उस जादुई गेंद की भी जमकर तारीफ की जिस पर उन्‍होंने इंग्‍लैंड के सबसे खतरनाक बल्‍लेबाज जो रूट को क्‍लीन बोल्‍ड किया। उन्‍होंने आकाशदीप से 5वें दिन ऐसी ही जादुई गेंदों की उम्मीद की।

भारतJul 06, 2025 / 09:20 am

lokesh verma

Akash Deep's Magical Delivery

Akash Deep’s Magical Delivery: विकेट लेने की खुशी मनाते आकाश दीप। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Akash Deep’s Magical Delivery: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल इंग्लैंड बनाम भारत दूसरे टेस्ट में आकाश दीप की गेंदबाजी के मुरीद हो गए हैं। लीड्स टेस्ट से बाहर रहने के बाद बर्मिंघम में प्लेइंग इलेवन में लौटे तेज गेंदबाज आकाशन ने लाजवाब प्रदर्शन किया। आकाश ने पहली पारी में 4 विकेट लिए और दूसरी पारी में भी दो प्रमुख बल्‍लेबाजों को पवेलियन का रास्‍ता दिखा चुके हैं। मोर्कल ने इंग्लैंड में गोल्‍डन रूल का पालन करने के लिए आकाश की जमकर सराहना करते हुए उस जादुई गेंद की तारीफ की, जिस पर उन्‍होंने जो रूट को क्‍लीन बोल्‍ड किया।

संबंधित खबरें

‘हर गेंद पर बल्‍लेबाज से पूछता है सवाल’

मोर्केल ने कहा कि वह एक आक्रामक गेंदबाज है, जो हर गेंद पर बल्‍लेबाज से सवाल पूछता है और स्टंप पर बहुत गेंदबाजी करता है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड में स्टंप पर सवाल पूछना यह गोल्‍डन रूल है। इसलिए ब्रिटेन में इस तरह की परिस्थितियों के लिए यह शैली के अनुकूल है। चोट से वापस आकर उसे तेज गति से दौड़ते हुए देखना हमारे लिए एक अच्छा संकेत है।

आकाशदीप से आखिरी दिन भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्‍मीद

बता दें कि इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में आकाश दीप ने अपना पहला शिकार बेन डकेट को बनाया। इसके बाद उन्‍होंने इसी तरह जो रूट की भी गिल्लियां भी बिखेर दीं। मोर्केल को उम्मीद है कि आकाश दीप चौथे दिन की तरह ही आखिरी दिन भी इसी तरह की जादुई गेंद फेंकेंगे और कम से कम दो विकेट और अपने नाम करेंगे।
यह भी पढ़ें

भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किया कमाल, पहली बार खड़ा किया रनों का इतना बड़ा पहाड़

‘वह एक ड्रीम डिलीवरी थी’

उन्होंने कहा आगे कहा कि वह एक ड्रीम डिलीवरी थी। शीर्ष गुणवत्ता वाले खिलाड़ी जो रूट और उन्हें इस तरह से आउट करना आकाश की गुणवत्ता को दर्शाता है कि वह क्या कर सकते हैं? मुझे लगता है कि वह भी हम सभी की तरह ही एक व्यक्ति है। जितना अधिक आप उसे आत्मविश्वास देंगे, लगभग उतना ही गेंद के पीछे थोड़ी अधिक ऊर्जा होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / आकाशदीप की उस जादुई गेंद के मुरीद हुए भारतीय कोच, जिस पर उड़ाईं इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज की गिल्लियां

ट्रेंडिंग वीडियो