scriptIND vs ENG 2nd Test: आकाश दीप की आंधी में उड़े अंग्रेज, भारत ने 336 रन से जीत बर्मिंघम में रचा इतिहास | IND vs ENG 2nd Test: Akash Deep and Shubman Gill shine as Team india beat England by 336 run and make history in Edgbaston Birmingham | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 2nd Test: आकाश दीप की आंधी में उड़े अंग्रेज, भारत ने 336 रन से जीत बर्मिंघम में रचा इतिहास

IND vs ENG, 2nd Test: भारत ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबर की।

भारतJul 06, 2025 / 10:31 pm

satyabrat tripathi

Team India

Team India (Photo Credit – BCCI)

IND vs ENG, 2nd Test: आकाश दीप (6 विकेट, दूसरी पारी) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रन से हराया। यह बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत की पहली टेस्ट जीत है, इससे पहले इस ग्राउंड पर उसे सभी मुकाबलों में निराशा हाथ लगी थी। इस तरह बर्मिंघम में टेस्ट मैच जीतने वाली भारतीय टीम पहली एशियाई टीम बन गई। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेहमान टीम की दूसरी पारी 271 रन पर ढह गई।

संबंधित खबरें

बारिश से प्रभावित पांचवें दिन का खेल निर्धारित समय से करीब दो घंटे की देरी से शुरू हुआ। इंग्लैंड की तरफ से शनिवार के स्कोर 72/3 से आगे खेलने के लिए नाबाद बल्लेबाज बेन डकेट और जो रूट पांचवें और आखिरी दिन उतरे। लेकिन जो रूट ( 06 रन) और उसके बाद ओली पोप ( 24 रन) को आकाश दीप ने चलता कर इंग्लैंड के मनोबल को तोड़ दिया। पांचवें दिन शुरुआती दो झटकों से इंग्लैंड की टीम संभल नहीं पाई थी कि खतरनाक दिख रहे हैरी ब्रूक को 83 के टीम स्कोर पर चलता कर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 5वां झटका दे दिया। इसके बाद बेन स्टोक्स और जेम्स स्मिथ ने पारी को संभालने का प्रयास किया और दोनों ने के बीच छठे विकेट के लिए 70 गेंद में 115 रन की साझेदारी हुई।
बेन स्टोक्स और जेम्स स्मिथ की खतरनाक साझेदारी को वॉशिंगटन सुंदर ने तोड़ा। उन्होंने स्टोक्स को 33 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस छठे झटके के साथ भारतीय टीम को जीत की सुगंध महसूस होने लगी थी, हालांकि दूसरे छोर खड़े जैमी स्मिथ के रहते यह मुश्किल दिखाई पड़ रही थी। जैमी स्मिथ ने जहां 7वें विकेट के लिए क्रिस वोक्स (7 रन) के साथ 46 रन की साझेदारी की, वहीं 8वें विकेट के लिए ब्रायडन कार्स (28) के साथ 27 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड का 8वां विकेट जैमी स्मिथ (99 गेंद में 88 रन) के रूप में गिरा। इसके बाद भारत ने 246 के स्कोर पर 9वें विकेट के तौर पर जोश टंग और आखिरी विकेट के तौर पर 271 के टीम स्कोर पर ब्रायडन कार्स (38 रन) आउट हुए। इस तरह भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 336 रन से अपने नाम कर लिया।

आकाश दीप 10 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज

भारत की तरफ से आकाश दीप ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट, मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 1 विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को मैच में कुल 1-1 विकेट हांसिल हुए। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले चेतन शर्मा ने 1986 में इसी मैदान पर 10 विकेट लिए थे। भारत की इस जीत में कप्तान शुभमन गिल (269 और 161 रन), रवींद्र जडेजा (89 और 69 रन), मोहम्मद सिराज (पहली पारी में छह और दूसरी पारी में एक विकेट), आकाश दीप (मैच में 10 विकेट) और यशस्वी जायसवाल (पहली पारी में 87) और ऋषभ पंत (दूसरी पारी में 65) ने अहम भूमिका निभाई।

टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-1 से की बराबरी

एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी 407 पर सिमट गई थी। भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की थी और पहली पारी में मिले 180 रन की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया था। एजबेस्टन में जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीजी में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 2nd Test: आकाश दीप की आंधी में उड़े अंग्रेज, भारत ने 336 रन से जीत बर्मिंघम में रचा इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो