scriptअचानक इस भारतीय स्पिनर की चमकी किस्मत, आखिर के दो मैचों के लिए इंग्लैंड से आया बुलावा | Surrey sign indian spinner R Sai Kishore for two game county championship stint amid ind vs eng test series | Patrika News
क्रिकेट

अचानक इस भारतीय स्पिनर की चमकी किस्मत, आखिर के दो मैचों के लिए इंग्लैंड से आया बुलावा

R Sai Kishore: साई किशोर का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड प्रभावशाली हैं। उन्होंने 46 मैचों में 23.51 की औसत और 2.76 की इकॉनमी से 192 विकेट चटकाए हैं। रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उन्होंने 9 मैचों में 18.52 की औसत से 53 विकेट लिए, जोकि टूर्नामेंट में सर्वाधिक था।

भारतJul 07, 2025 / 09:50 pm

satyabrat tripathi

R Sai Kishore

R Sai Kishore (File Photo Credit – IANS)

Surrey sign indian spinner R Sai Kishore: शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम को जहां लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, वहीं एजबेस्टन में मेजबान टीम को 336 रन से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी। हालांकि भारत के इस अहम दौरे के बीच कई भारतीय क्रिकेटर ऐसे हैं, जो काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। यह कोई और नहीं, बल्कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले और रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु टीम का नेतृत्व करने वाले आर साई किशोर हैं, जिन्हें सरे ने काउंटी चैंपियनशिप के दो मैचों के लिए साइन किया है।

संबंधित खबरें

यह पहला अवसर है जब आर साई किशोर काउंटी चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। आर साई किशोर यॉर्कशायर के खिलाफ (22 से 25 जुलाई) स्कारबोरो और डरहम के खिलाफ (29 जुलाई से 1 अगस्त) के खिलाफ चेस्टर ले स्ट्रीट में होने वाले मैच में खेलेंगे। सरे टीम का हिस्सा होने पर आर साई किशोर ने कहा, मैं अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए सरे में शामिल होने पर उत्साहित हूं। सरे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक है। मैंने बहुत से अलग-अलग लोगों से सेट-अप के बारे में ढेर सारी अच्छी बातें सुनी हैं।
यह भी पढ़ें

टीम बदलने की कोशिश में पृथ्वी शॉ को मिली बड़ी सफलता, अब इस टीम के लिए उड़ाएंगे छक्के चौके

वहीं सरे के हाई परफॉर्मेंस एडवाइजर एलेक स्टीवर्ट ने कहा, मुझे खुशी है कि मैं अगले दो कुकाबूरा मैचों के लिए उच्च रेटेड साई किशोर को टीम में शामिल कर रहा हूं। भारतीय क्रिकेट में जिनका मैं सम्मान करता हूं, उनसे मिली रिपोर्टों में उनकी बहुत प्रशंसा की गई है। तमिलनाडु के लिए उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। वह समूह में नेतृत्व का अनुभव लाते हैं।
यह भी पढ़ें

दिग्वेश राठी पर IPL से ज्यादा इस टीम ने की पैसों की बारिश, नोटबुक सेलिब्रेशन कर बटोरी थी सुर्खियां

साई किशोर का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड प्रभावशाली हैं। उन्होंने 46 मैचों में 23.51 की औसत और 2.76 की इकॉनमी से 192 विकेट चटकाए हैं। रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उन्होंने 9 मैचों में 18.52 की औसत से 53 विकेट लिए, जोकि टूर्नामेंट में सर्वाधिक था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बलबूत तमिलनाडु ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। IPL 2025 में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे स्पिनर है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 15 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। रविवार को उन्होंने तिरूप्पुर को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) का पहला T20 खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / अचानक इस भारतीय स्पिनर की चमकी किस्मत, आखिर के दो मैचों के लिए इंग्लैंड से आया बुलावा

ट्रेंडिंग वीडियो