scriptIND vs ENG: शर्मनाक हार के लिए मैकुलम ने स्टोक्स के इस फैसले को ठहराया जिम्मेदार, कहा – ये चिंताजनक है… | IND vs ENG: McCullum held Stokes' decision responsible for the embarrassing defeat, said - this is worrying... | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: शर्मनाक हार के लिए मैकुलम ने स्टोक्स के इस फैसले को ठहराया जिम्मेदार, कहा – ये चिंताजनक है…

ब्रैंडन मैकुलम ने कहा, “हम पांच दिनों तक दूसरे नंबर पर रहे। भारत ने असाधारण खेल दिखाया। शुभमन गिल ने इस पिच पर शानदार प्रदर्शन किया। हम इस पर वैसा नहीं खेल पाए जैसा हम खेलना चाहते थे और भारत पूरी तरह से जीत का हकदार था।”

भारतJul 07, 2025 / 08:22 am

Siddharth Rai

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स (photo – ANI)

India vs England Test: एजबेस्टन में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत के हाथों 336 रनों से करारी हार झेलने के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने स्वीकार किया कि मेजबान टीम अपनी इच्छानुसार नहीं खेल पाई और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हुआ।
रिकॉर्ड 608 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन दूसरे सत्र से में 271 रन पर सिमट गई। भारत की सीरीज बराबर करने वाली जीत में कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लिए।

मैकुलम ने कहा पहले गेंदबाजी करना गलार फैसला

ब्रैंडन मैकुलम ने कहा, “हम पांच दिनों तक दूसरे नंबर पर रहे। भारत ने असाधारण खेल दिखाया। शुभमन गिल ने इस पिच पर शानदार प्रदर्शन किया। हम इस पर वैसा नहीं खेल पाए जैसा हम खेलना चाहते थे और भारत पूरी तरह से जीत का हकदार था।” उन्होंने कहा, “टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का हमारा फैसला गलत साबित हुआ। हमने उम्मीद नहीं की थी कि पिच इतना अच्छा खेलेगी।”

योजनाओं को लेकर सख्त नहीं रहे, जो चिंताजनक है

बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए मैकुलम ने कहा कि एक समय पहली पारी में हमने भारत के पांच विकेट 200 पर गिरा दिए थे, लेकिन उस स्थिति का फायदा नहीं उठा पाए। भारत ने 587 रन बना दिए, जहां से हम खेल में पीछे हो गए। हालांकि हमारे लिए पहली पारी में ब्रूक और स्मिथ ने 300 से ऊपर की साझेदारी की, जो शानदार थी। मैकुलम ने कहा कि हम अपनी योजनाओं को लेकर सख्त नहीं रहे, जो चिंताजनक है।

लॉर्ड्स टेस्ट में खेलेंगे जोफ्रा आर्चर

यह पूछे जाने पर कि क्या जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड ने जीत हासिल करने का अवसर खो दिया, मैकुलम ने कहा, “मुझे लगता है कि आकाश दीप ने उस पिच पर शानदार गेंदबाजी की। जाहिर है कि वह इस तरह के विकेटों पर खेलते हुए बड़ा हुआ है और उसने अपनी लंबाई पर गेंद डाली, वह पिच का उपयोग करने में सक्षम था। वह असाधारण था” मैकुलम ने लॉर्ड्स में होने वाले अगले टेस्ट में, जो 10 जुलाई से शुरू हो रहा है, जोफ्रा आर्चर के खेलने की संभावना जताई।

बर्मिंघम में भारत ने ऐसे हासिल की ऐतिहासिक जीत

बता दें दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से शिकस्त दी है। यह बर्मिंघम में किसी भी एशियाई टीम की पहली जीत है। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 407 रन पर आउट कर 180 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। भारत ने शुभमन गिल के शतक की मदद से दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की थी और कुल 607 रनों की बढ़त हासिल कर इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की दूसरी पारी पांचवें दिन 271 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने जीत हासिल की।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: शर्मनाक हार के लिए मैकुलम ने स्टोक्स के इस फैसले को ठहराया जिम्मेदार, कहा – ये चिंताजनक है…

ट्रेंडिंग वीडियो