हर गेंद एक तरह का इवेंट- गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने पर कहा कि बल्लेबाज़ी के प्रयास से बेहद खुश हूं। पिछले कुछ दिनों से हम पर ज़बरदस्त दबाव था। अब बस विकेट लेना ही सब कुछ है। पांचवें दिन का विकेट, कुछ न कुछ हो रहा है, हर गेंद एक तरह का इवेंट है। हम गेंद दर गेंद खेल को जितना हो सके उतना आगे ले जाना चाहते थे और यही हमने बात भी की।
बेन स्टोक्स से हाथ न मिलाने के फैसले पर ये कहा
इंग्लैंड के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने के फैसले को लेकर शुभमन गिल ने कहा कि हमें लगा कि जडेजा और सुंदर शानदार बल्लेबाज़ी की और वे 90 के पार थे, हमें लगा कि वे शतक के हक़दार थे। हर मैच आखिरी दिन आखिरी सेशन तक चलता है। बहुत कुछ सीखने को मिलता है। हर टेस्ट मैच आपको कुछ नया सिखाता है। इसने हमें एक टीम के तौर पर बहुत कुछ सिखाया है।
बोले- ओवल में जीतकर सीरीज भी ड्रॉ कराएंगे
गिल ने अगले मैच को लेकर कहा कि उम्मीद है कि हम अगला मैच जीतेंगे और सीरीज़ ड्रॉ कराएंगे। सच कहूं तो इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपने पहले कितने रन बनाए हैं। जब भी आप देश की सफ़ेद जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं तो थोड़ी घबराहट होती है। इससे पता चलता है कि मुझे देश के लिए खेलने की कितनी परवाह है और मुझे इस खेल से कितना प्यार है। मैं जब भी बल्लेबाजी करता हूं, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं और अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाना चाहता हूं।
बुमराह के ओवल में खेलने को लेकर साधी चुप्पी
इन विकेटों पर जरूरी है कि अगर एक या दो बल्लेबाज़ गहराई में जाएं तो बड़े शॉट लगाएं। आप वाकई विपक्षी टीम से मैच छीन सकते हैं। बदकिस्मती से पहली पारी में ऐसा नहीं हो पाया। हम अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। लेकिन दूसरी पारी में हम जिस तरह से ऐसा कर पाए, उससे खुश हूं। वहीं, ओवल टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को लेकर किए गए सवाल पर वह चुप्पी साध गए।