scriptये शतक बहुत खास… वाशिंगटन सुंदर ने कोच गंभीर के मैसेज का जिक्र करते हुए अपनी पहली सेंचुरी पर कही ये बात | every century matters but this one means a lot special washington sundar on his maiden test ton | Patrika News
क्रिकेट

ये शतक बहुत खास… वाशिंगटन सुंदर ने कोच गंभीर के मैसेज का जिक्र करते हुए अपनी पहली सेंचुरी पर कही ये बात

Washington Sundar on Maiden Test Hundred: भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने टेस्‍ट करियर का पहला शतक जड़ने पर कोच गौतम गंभीर के मैसेज का जिक्र करते हुए कहा कि यूं तो हर शतक मायने रखता है, लेकिन यह शतक बेहद खास है।

भारतJul 28, 2025 / 01:30 pm

lokesh verma

Washington Sundar on Maiden Test Hundred

Washington Sundar on Maiden Test Hundred: अपना पहला टेस्‍ट शतक लगाने के बाद दर्शकों को अभिवादन स्‍वीकारते वाशिंगटन सुंदर। (फोटो सोर्स: IANS)

Washington Sundar on Maiden Test Hundred: भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने मैनचेस्टर में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने के बाद अपनी भावनाएं साझा की हैं। भारतीय ऑलराउंडर का कहना है कि यूं तो हर शतक मायने रखता है, लेकिन यह शतक बेहद खास है। इस दौरान सुंदर ने कोच गौतम गंभीर के उस मैसेज का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने मैच ड्रॉ कराने के लिए पूरे दिन संघर्ष करने की बात कही थी। वाशिंगटन सुंदर मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और नाबाद 101 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा (नाबाद 107) के साथ पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की अटूट साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार साझेदारी करते हुए मैच को ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई।

संबंधित खबरें

कोच का भी यही संदेश था

मैच के बाद सुंदर ने जियो हॉटस्टार पर कहा कि यह बहुत खास है। सच कहूं तो इस अहसास को शब्दों में बयां करना मुश्किल है, क्योंकि टेस्ट शतक वाकई अनोखा होता है। हर शतक मायने रखता है, लेकिन यह शतक बेहद खास है। मुझे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। मेरा फोकस पूरे दिन संघर्ष करने पर था। कोच का भी यही संदेश था। मुझे खुशी है कि हम यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहे।

इंग्लैंड की बढ़त को खत्म करने में कामयाब रहे सुंदर-जडेजा

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के पांचवें दिन लंच के समय तक भारत 88 रन से पीछे था और उसके पास छह विकेट शेष थे। सुंदर और जडेजा इंग्लैंड की बढ़त को खत्म करने में कामयाब रहे। चायकाल तक भारत 11 रन से आगे था। अंतिम सत्र में जडेजा और सुंदर ने संघर्ष जारी रखते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए। जडेजा ने 141वें ओवर, जबकि सुंदर ने 143वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। पांचवें दिन की समाप्ति में एक घंटे से भी कम समय बचा था। भारत चार विकेट गंवाकर 425 रन बना चुका था। ऐसे में दोनों टीमों ने हाथ मिलाकर मैच ड्रॉ घोषित कर दिया।

‘उन पलों को महसूस करना अद्भुत’

सुंदर ने इस पारी के बारे में कहा कि हम बस गेंद की क्षमता के अनुसार खेलना चाहते थे, खासकर जब विकेट तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार था। हमारा ध्यान अनुशासित रहने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर था। रविवार को हमने जो पल बिताए, खासकर मैच ड्रॉ कराने के बाद उन्हें महसूस करना अद्भुत है। मुझे लगता है कि टीम ने पूरे टेस्ट में बहुत अच्छा खेला। अब अगले मैच में यह और भी रोमांचक होने वाला है।

भारत के पास सीरीज ड्रॉ कराने का मौका

बता दें कि भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 425/4 रन बनाते हुए मैच को ड्रॉ करवाया। फिलहाल पांच मुकाबलों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। भारत के पास लंदन में खेले जाने वाले अंतिम मुकाबले को जीतकर सीरीज ड्रॉ करवाने का मौका है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ये शतक बहुत खास… वाशिंगटन सुंदर ने कोच गंभीर के मैसेज का जिक्र करते हुए अपनी पहली सेंचुरी पर कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो