scriptअचानक इंग्लैंड से स्वदेश लौटा भारतीय क्रिकेटर, निजी कारणों से छोड़ा टीम का साथ | Indian pacer Khaleel Ahmed ends Essex stint early due to personal reasons | Patrika News
क्रिकेट

अचानक इंग्लैंड से स्वदेश लौटा भारतीय क्रिकेटर, निजी कारणों से छोड़ा टीम का साथ

Khaleel Ahmed: खलील अहमद ने 11 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 31.00 की औसत से कुल 15 विकेट चटकाए, वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 18 मैचों में 35.12 की और 8.51 की इकॉनमी से कुल 16 विकेट झटके।

भारतJul 28, 2025 / 07:42 pm

satyabrat tripathi

Khaleel Ahmed

Khaleel Ahmed (Photo Credit – IANS)

Khaleel Ahmed ends Essex stint: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं कुछ ऐसे भी भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है, जिसके चलते वे काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं, जो निजी कारणों से बीच में ही अपनी टीम एसेक्स के साथ कार्यकाल समाप्त कर भारत लौट आए हैं।

संबंधित खबरें

दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने एसेक्स के साथ जून में दो महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था। उन्होंने एसेक्स के तरफ से 2 मैच खेला और 64.50 की औसत से कुल 2 विकेट चटकाए। हालांकि उन्होंने निजी कारणों से एसेक्स के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त कर दिया है। इस संबंध में एसेक्स ने एक बयान में कहा, “हालांकि हमें उनके जाने का दुख है, लेकिन हम खलील के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं। हमारे साथ बिताए समय में उनके योगदान के लिए उनके आभारी हैं। एसेक्स क्रिकेट में हर कोई खलील को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।”
खलील अहमद ने 11 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 31.00 की औसत से कुल 15 विकेट चटकाए, वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 18 मैचों में 35.12 की और 8.51 की इकॉनमी से कुल 16 विकेट झटके। खलील अहमद ने भारत की तरफ से अपना आखिरी वनडे मैच अगस्त 2019 में खेला था, जबकि आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2024 में खेला था।

Hindi News / Sports / Cricket News / अचानक इंग्लैंड से स्वदेश लौटा भारतीय क्रिकेटर, निजी कारणों से छोड़ा टीम का साथ

ट्रेंडिंग वीडियो