दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने एसेक्स के साथ जून में दो महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था। उन्होंने एसेक्स के तरफ से 2 मैच खेला और 64.50 की औसत से कुल 2 विकेट चटकाए। हालांकि उन्होंने निजी कारणों से एसेक्स के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त कर दिया है। इस संबंध में एसेक्स ने एक बयान में कहा, “हालांकि हमें उनके जाने का दुख है, लेकिन हम खलील के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं। हमारे साथ बिताए समय में उनके योगदान के लिए उनके आभारी हैं। एसेक्स क्रिकेट में हर कोई खलील को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।”
खलील अहमद ने 11 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 31.00 की औसत से कुल 15 विकेट चटकाए, वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 18 मैचों में 35.12 की और 8.51 की इकॉनमी से कुल 16 विकेट झटके। खलील अहमद ने भारत की तरफ से अपना आखिरी वनडे मैच अगस्त 2019 में खेला था, जबकि आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2024 में खेला था।