ओवर्टन को इंग्लैंड की टीम में जगह
टीम इंडिया चौथे टेस्ट में भी हार के कगार पर खड़ी थी लेकिन पहले केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल, फिर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन पारियां खेली और मैच को ड्रॉ तक ले गए। आखिरी मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 में भी बदलाव नजर आ सकते हैं। हालांकि इंग्लैंड ने तो स्क्वॉड में बदलाव का ऐलान कर दिया है और सिर्फ टेस्ट मैच खेलने वाले जेवी ओवर्टन की टीम में वापसी हुई है। ओवर्टन ने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और मैच में 2 विकेट चटकाए थे, हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 97 रन की पारी खेली। इसके बावजूद उन्हें उस मैच के बाद खेलने का मौका नहीं मिला। भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए उन्हें स्क्वॉड में तो शामिल कर लिया गया है, देखना ये है कि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं।
CSK के लिए खेल चुके हैं IPL
ओवर्टन ने अब तक इंग्लैंड के लिए एक ही टेस्ट खेला है लेकिन 6 वनडे और 12 टी20 मैच खेल चुके हैं। वह किसी भी टीम में स्थाई जगह नहीं बना पाए हैं। 31 साल के जेवी ओवर्टन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 3 आईपीएल मैच भी खेले हैं।