scriptAsia Cup 2025 से पहले बड़ी खबर, 41 शतक लगाने वाला पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर बना हेड कोच | Former Sri Lanka Test cricketer Kaushal Silva named head coach of Hong Kong ahead of Asia Cup | Patrika News
क्रिकेट

Asia Cup 2025 से पहले बड़ी खबर, 41 शतक लगाने वाला पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर बना हेड कोच

Kaushal Silva: कौसल सिल्वा के पास बतौर कोच अपार अनुभव हैं। 2019 में खेल से संन्यास लेने के बाद से सिल्वा श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग से जुड़े रहे हैं। हालांकि, किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में यह उनका पहला कार्यभार है।

भारतJul 28, 2025 / 04:19 pm

satyabrat tripathi

Kaushal Silva

Kaushal Silva (Photo Credit – IANS)

Asia Cup 2025: श्रीलंका के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कौशल सिल्वा (Kaushal Silva) को हांगकांग पुरुष क्रिकेट (Hong Kong men’s cricket team) टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुई है, जब हांगकांग 2025 एशिया कप की तैयारी कर रहा है। वे टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ करेंगे, उसके बाद ग्रुप बी में बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ ग्रुप-स्टेज मुकाबले होंगे।
कौसल सिल्वा के पास इस भूमिका में अपार अनुभव हैं। 2011 से 2018 के बीच, उन्होंने श्रीलंका के लिए 39 टेस्ट मैच खेले और एक अनुभवी विकेटकीपर-ओपनर के रूप में ख्याति अर्जित की। अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 209 मैचों में 13,932 रन बनाए, जिनमें 41 शतक शामिल हैं। 2019 में खेल से संन्यास लेने के बाद से सिल्वा श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग से जुड़े रहे हैं। हालांकि, किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में यह उनका पहला कार्यभार है।
क्रिकेट हांगकांग के अध्यक्ष बुर्जी श्रॉफ ने नियुक्ति पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, “प्रतिभाओं को निखारने और विकसित करने के प्रति कौशल का समर्पण हांगकांग में क्रिकेट के भविष्य के लिए हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। हमारा मानना है कि उनके मार्गदर्शन में, हम न केवल अपनी प्रतिस्पर्धी स्थिति को ऊंचा उठा सकते हैं, बल्कि अपने समुदाय में खेल को बढ़ावा भी दे सकते हैं।” सिल्वा ने कहा कि उनका “ध्यान सीनियर टीम में मजबूत कार्य नीति, जीतने की मानसिकता पैदा करने, निरंतर विकास के लिए नई प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें विकसित करने पर होगा।”
हांगकांग ने हाल ही में सिंगापुर में एशिया पैसिफिक क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, जहां फाइनल में मलेशिया से हारकर वे उपविजेता रहे थे। सिल्वा के नेतृत्व में टीम को उम्मीद है कि वह उस प्रदर्शन को आगे बढ़ाएगी और यूएई में होने वाले आगामी एशिया कप में अपनी छाप छोड़ेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup 2025 से पहले बड़ी खबर, 41 शतक लगाने वाला पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर बना हेड कोच

ट्रेंडिंग वीडियो