scriptऋषभ पंत के खिलाफ बेन स्टोक्स की रणनीति पर उठे सवाल, फ्रैक्चर पैर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे भारतीय उपकप्तान | Questions raised on Ben Stokes' strategy against Rishabh Pant, he came out to bat despite a fractured leg | Patrika News
क्रिकेट

ऋषभ पंत के खिलाफ बेन स्टोक्स की रणनीति पर उठे सवाल, फ्रैक्चर पैर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे भारतीय उपकप्तान

दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय उप-कप्तान का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया और पनेसर सहित पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी खूब प्रशंसा की, लेकिन इस अनुभवी स्पिनर ने स्टोक्स की आलोचना की है।

भारतJul 25, 2025 / 03:26 pm

Vivek Kumar Singh

Rishabh Pant

Rishabh Pant (Photo Credit – IANS)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कप्तान बेन स्टोक्स की रणनीति पर सवाल उठाया, खासकर ऋषभ पंत को यॉर्कर गेंदबाजी करने के तरीके पर, जब वह चोट के बावजूद मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए आए। पहले दिन के आखिरी सत्र में क्रिस वोक्स की गेंद पर दाहिने पैर के अंगूठे में चोट लगने के बाद 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए पंत, दाहिने पैर में फ्रैक्चर की खबरों के बावजूद फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरे। सिंगल पूरा करते समय वह स्पष्ट रूप से असहज दिख रहे थे।

संबंधित खबरें

स्टोक्स ने पंत को फेंकी यॉर्कर

दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय उप-कप्तान का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया और पनेसर सहित पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी खूब प्रशंसा की, लेकिन इस अनुभवी स्पिनर ने स्टोक्स की आलोचना की है। स्टोक्स ने पंत को लगातार उनके पैर के पास यॉर्कर फेंकी, जबकि वह पहले से ही दर्द से जूझ रहे थे। पनेसर ने कहा, “मुझे लगता है कि वह बहुत बहादुर है, और यह बहुत जोखिम भरा है क्योंकि आप नहीं चाहते कि वह और ज्यादा चोटिल हो जाए और उसके पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो।
उसने शानदार प्रदर्शन किया है, और उसने बहुत बहादुरी दिखाई है और दिखाया है कि वह कितना मजबूत है। और यह शायद वैसा ही है जैसा अनिल कुंबले के जबड़े में फ्रैक्चर हो गया था। पनेसर ने आईएएनएस से कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या बेन स्टोक्स का पंत को इतने यॉर्कर फेंकना नैतिक था, जबकि उसके पैर का अंगूठा पहले ही फ्रैक्चर हो चुका था। यह एक सवालिया निशान है।”

चोट के बावजूद बनाए 54 रन

पंत ने टेस्ट के दूसरे दिन अपने स्कोर में 17 रन जोड़े और 54 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर भारत का पहली पारी का स्कोर 358 रन तक पहुंचाया। जवाब में, बेन डकेट और जैक क्रॉली के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 46 ओवर में 2 विकेट पर 225 रन बना लिए। इंग्लैंड भारत से महज 133 रन ही पीछे है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ऋषभ पंत के खिलाफ बेन स्टोक्स की रणनीति पर उठे सवाल, फ्रैक्चर पैर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे भारतीय उपकप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो