scriptचौथे टेस्ट में बड़ी हार की ओर भारत, खाता भी नहीं खुला और टीम इंडिया के गिर गए 2 विकेट | It is difficult for Team India to avoid defeat in Manchester, 2 wickets fell before the account could be opened in the second innings | Patrika News
क्रिकेट

चौथे टेस्ट में बड़ी हार की ओर भारत, खाता भी नहीं खुला और टीम इंडिया के गिर गए 2 विकेट

इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने दूसरी पारी के पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। फिर, इसी ओवर की 5वीं गेंद पर वोक्स ने साई सुदर्शन का विकेट भी चटका दिया।

भारतJul 26, 2025 / 06:08 pm

Vivek Kumar Singh

ENG vs IND Test 2025 (Photo- England Cricket)

ENG vs IND Test 2025 (Photo- England Cricket)

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चौथे टेस्ट के चौथे दिन मेजबान इंग्लैंड ने भारत पर 311 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। इसके बाद जब टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हुई तो रन बनने से पहले विकेट गिर गए। वो भी एक नहीं दो दो। भारत के लिए दूसरी पारी में पहला रन केएल राहुल ने बनाया उससे पहले साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट चुके थे। यहांं से अब भारत के लिए हार टालना मुश्किल लग रहा है।

संबंधित खबरें

669 पर खत्म हुई इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड की पहली पारी चौथे दिन 669 रन पर सिमट गई है। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 150 और बेन स्टोक्स ने 141 रन की पारी खेली। आखिर में, ब्रायडन कार्स के बल्ले से 47 रन की उपयोगी पारी भी आई। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। स्टोक्स, जो मैच के तीसरे दिन रिटायर हर्ट हुए थे, उन्होंने चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों को वापसी करने का मौका नहीं दिया। कोई भी गेंदबाज स्टोक्स पर दबाव डालने में सफल नहीं हो पाया। उन्होंने 198 गेंदों में 141 रनों की शानदार पारी खेली। उनका विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में गया। लेकिन, स्टोक्स जाने से पहले इंग्लैंड को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा गए थे।
स्टोक्स ने पारी के दौरान 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। इससे पहले, इंग्लैंड टीम के लिए शानदार फॉर्म में दिख रहे जो रूट ने भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। तीसरे दिन खेलते हुए रूट ने 248 गेंदों में 150 रन पूरे किए। पारी के दौरान रूट के बल्ले से 14 चौके निकले।

0 रन पर गिर गए 2 विकेट

इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है और टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही है। इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने दूसरी पारी के पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। फिर, इसी ओवर की 5वीं गेंद पर वोक्स ने साई सुदर्शन का विकेट भी चटका दिया। शुरुआती दो बड़े झटकों की वजह से भारतीय टीम मैच में पूरी तरह से बैकफुट पर है। भारत पर एक पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / चौथे टेस्ट में बड़ी हार की ओर भारत, खाता भी नहीं खुला और टीम इंडिया के गिर गए 2 विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो