कीवी टीम की शानदार शुरुआत
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टिम सेफर्ट और डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी ने सेफर्ट (30 रन) को आउट कर कीवी टीम को पहला झटका दिया। 12वें ओवर में डेवोन कॉनवे (47 रन) भी आउट हो गए। रचिन रवींद्र ने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 47 रनों की पारी खेली। हालांकि दूसरे छोर से कीवी बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे। मार्क चैपमैन ने 3 रन बनाए तो डेरिल मिचेल ने 16 रन की नाबाद पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल ने 15 रन बानए तो कप्तान मिचेल सेंटनर 3 रन बनाकर नाबाद रहे। 20 ओवर में न्यूजीलैंड 180 तक पहुंचने में सफल रही। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो नांद्रे बर्गर, क्वेना मफाका और सेनुरन मुथुसामी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
10 ओवर तक साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी
181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को प्रीटोरियस और रीजा हेनरिक्स ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 10वें ओवर में ही टीम को 90 के पार पहुंचा दिया। अगले 10 ओवर में साउथ अफ्रीका को 8 रन से भी कम प्रतिओवर रन की दरकार थी। यहां से प्रोटियाज टीम की जीत तय मानी जा रही थी। लेकिन 13वें ओवर तक दोनों के आउट होने के बाद पासा पलट गया। मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी लगातार साउथ अफ्रीका को मैच से दूर ले जा रही थी। डेवाल्ड ब्रेविस पर साउथ अफ्रीका की उम्मीदें टिकी थीं। आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी लेकिन सामने वो गेंदबाज था, जिसने न्यूजीलैंड की मैच में वापसी कराई थी। मैट हेनरी से 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी उम्मीद तोड़ दी और ब्रेविस को पवेलियन भेज दिया। तीसरी गेंद पर कार्बिन बॉश का कैच छूटा और 2 रन मिल गए। चौथी गेंद पर बॉश ने एक रन लिया। पांचवीं गेद पर लिंडे को हेनरी ने आउट कर दिया और छठी गेंद पर मुथुसामी एक भी रन नहीं ले पाए और न्यूजीलैंड ने 3 रन से मुकाबला जीत लिया।
हेनरी बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
हेनरी को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो पूरे टूर्नामेंट में 113 रन देकर 10 विकेट लेने के लिए हेनरी को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के ही तीन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। डेवाल्ड ब्रेविस ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 9 छक्के लगाए लेकिन खिताबी मुकाबले को फिनिश करने से चूक गए और साउथ अफ्रीका भी एक बार फिर चोकर्स साबित हुई।