वैसे देखा जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय प्रशंसकों की निगाहें जसप्रीत बुमराह पर टिकी हुई थी। उनसे इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने की उम्मीद थी, लेकिन हुआ इसके उलट। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अपने तमाम चाहने वालों को ना सिर्फ निराश किया, बल्कि अपने नाम अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया। दरअसल, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर का सबसे महंगा स्पैल फेंका।
उन्होंने 33 ओवर में 3.39 की इकॉनमी से कुल 112 रन दिए और सिर्फ 2 विकेट चटकाए, जिसमें 5 मैडन ओवर भी शामिल थे। यह उनके 48 टेस्ट मैचों के करियर में पहला मौका है, जब उन्होंने एक इनिंग में 100 से अधिक रन लुटाए। इससे पहले बुमराह का सबसे खराब प्रदर्शन दिसंबर 2024 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28.4 ओवर में 99 रन देकर चार विकेट था।
इतना ही नहीं, उनके टेस्ट करियर में यह दूसरी बार है, जब वह एक इनिंग में 30 या उससे अधिक ओवर गेंदबाजी की। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 2021 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 36 ओवर बॉलिंग की थी। 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अब तक रेड बॉल क्रिकेट में कुल 219 विकेट चटकाए हैं।
टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का सर्वाधिक महंगा स्पैल
1) 112/2 vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर 2025
2) 99/4 vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 2024
3) 88/1 vs न्यूजीलैंड, वेलिंगटन 2020
4) 85/5 vs इंग्लैंड, नॉटिंघम 2018
5) 84/3 vs इंग्लैंड, चेन्नई 2021