नीतीश को जिम में लगी चोट
रिपोर्ट्स की मानें तो जिम करते समय नीतीश कुमार रेड्डी का घुटना चोटिल हो गया है। स्कैन के बाद उनके लिगामेंट डैमेज की पुष्टि हो गई है। ये चोट उन्हें रविवार को जिम में ट्रेनिंग के दौरान लगी है। पहले से तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रही भारतीय टीम को चौथे टेस्ट से पहले यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
अर्शदीप सिंह और आकाश दीप पहले से ही इंजर्ड
वहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के हाथ में नेट प्रेक्टिस के दौरान गेंद पकड़ते समय चोट लग गई थी। उनके हाथ में टांके लगे हैं। जबकि आकाश दीप भी पीठ दर्द से जूझ रहे हैं तीसरे टेस्ट के चौथे दिन उन्होंने पीठ दर्द की शिकायत की थी। उनका खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है। एक साथ तीन तेज गेंदबाजों का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है।
शार्दुल ठाकुर की होगी वापसी
बता दें कि अर्शदीप सिंह और आकाश दीप के चोटिल होने के चलते हरियाणा के करनाल के रहने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं, अगर नीतीश रेड्डी चोट के चलते अनुपलब्ध रहते हैं तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है, जिन्हें लीड्स टेस्ट में खिलाया गया था और उसके बाद अगले दो मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था।