टीम से बाहर हैं सरफराज
इंग्लैंड दौरे से तो उन्हें बाहर ही कर दिया गया। इल्जाम लगा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ड्रेसिंग रूम की कुछ बातें उन्हें मीडिया के साथ शेयर की, जिसके बाद काफी ड्रामा हुआ। अब सरफराज ने अपने खेल के साथ अपने फिटनेस पर भी काम किया है और जब उन्होंने सोशल मीडिया पर ताजा फोटो डाली तो ज्यादातर फैंस हैरान रह गए। सरफराज का बॉडी ट्रांसफोर्मेशन देख इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन काफी खुश नजर आए। पीटरसन ने एक्स पर सरफराज खान की ट्रांसफोर्मेशन वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, “शानदार प्रयास, नौजवान! बहुत-बहुत बधाई और मुझे यकीन है कि इससे मैदान पर बेहतर और लगातार प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। मुझे आपकी प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करने में बिताया गया समय बहुत पसंद आया!”
पीटरसन ने सरफराज की तारीफ तो की लेकिन लगे हाथ पृथ्वी शॉ की बेइज्जती कर डाली। उन्होंने कहा, “क्या कोई पृथ्वी को यह दिखा सकता है? ये किया जा सकता है!” बता दें कि एक समय सरफराज खान और पृथ्वी शॉ की फिटनेस को लेकर काफी सवाल उठे। हालांकि अब पृथ्वी शॉ वैसे ही हैं लेकिन सरफराज खान ने पूरा काया बदल डाली है। अब देखना ये है कि पीटरसन के इस कमेंट का पृथ्वी शॉ पर कोई असर होता है या नहीं?