scriptमोहम्मद शमी के कोच ने की सरकार से मांग, रद्द हो भारत-पाकिस्तान का एशिया कप मुकाबला | Mohammad Shami's coach demands the government to cancel India-Pakistan Asia Cup match | Patrika News
क्रिकेट

मोहम्मद शमी के कोच ने की सरकार से मांग, रद्द हो भारत-पाकिस्तान का एशिया कप मुकाबला

एशिया कप-2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच संघर्ष के बाद यह पहली बार होगा जब भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

भारतJul 27, 2025 / 05:11 pm

Vivek Kumar Singh

India vs Pakistan

एशिया कप में 14 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्‍तान की भिड़ंत। (फोटो सोर्स: IANS)

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाना है। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के अनुसार यह मैच नहीं खेला जाना चाहिए। बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “यूं तो खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए, लेकिन पाकिस्तान ने जो किया, उसे देखते हुए मैं यही चाहूंगा कि यह मैच न खेला जाए। देश से बढ़कर कुछ नहीं है। जो मुल्क हमें इतनी तकलीफ दे रहा है, उसके साथ संबंध नहीं रखने चाहिए।”

संबंधित खबरें

सरकार से मैच रद्द करने की मांग

बदरुद्दीन सिद्दीकी ने सरकार से भारत-पाकिस्तान के मैच रद्द करने की मांग करते हुए कहा, “मैं भारत सरकार से यही मांग करना चाहूंगा हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच जो भी मैच हो रहे हैं, उन्हें रद्द कर दिया जाए। जब पाकिस्तान, भारत में माहौल बिगाड़ने की कोशिश बंद कर देगा, तभी उनके साथ मैच खेले जाएं।”
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए। इस हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली। इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। हाल ही में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2025 (डब्ल्यूसीएल) का मुकाबला रद्द हुआ था। भारत के कुछ नामी खिलाड़ी पहले ही इस मुकाबले से अपना नाम वापस ले चुके थे।

14 सितंबर में भारत पाक का मुकाबला

बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “भारतीय खिलाड़ी भी नहीं चाहते कि वह ऐसे देश के साथ खेलें, जिसने उनके देश के खिलाफ गलत गतिविधियों में शामिल है। खिलाड़ियों ने बहुत सही किया।” बता दें कि एशिया कप-2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच संघर्ष के बाद यह पहली बार होगा जब भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / मोहम्मद शमी के कोच ने की सरकार से मांग, रद्द हो भारत-पाकिस्तान का एशिया कप मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो