scriptइस देश में आयोजित होगा एशिया कप 2025, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने की घोषणा, जानें फॉर्मेट | Asia cup 2025 will host uae acc confirm venue and date will soon announced fixtures | Patrika News
क्रिकेट

इस देश में आयोजित होगा एशिया कप 2025, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने की घोषणा, जानें फॉर्मेट

एशिया कप 2025 को इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के पहले जब भी एशिया कप खेला जाता है, आईसीसी टूर्नामेंट के फॉर्मेट में ही आयोजित होता है।

भारतJul 26, 2025 / 05:39 pm

Vivek Kumar Singh

India to Host Men's Asia Cup 2025

India to Host Men’s Asia Cup 2025 (Photo- ACC)

एशिया कप 2025 के आयोजन को लेकर सारी अड़चने खत्म हो गई हैं। शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसकी घोषणा की। मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने शनिवार यानी 26 जुलाई को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मुझे यूएई में एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 (ACC Men’s Asia Cup 2025) की तारीखों की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक चलेगा। हम क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।

इस बार 8 टीमें होंगी शामिल

टी20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाला ये टूर्नामेंट पहले 10 से 28 सितंबर के बीच खेला जाना था, हालांकि इसकी घोषणा नहीं हुई थी। एशिया कप 2025 में आठ टीमें होंगी, जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफग़ानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग, यूएई और ओमान शामिल हैं। इस दौरान कुल लगभग 20 मैच होंगे और 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि संभवतः दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच तीन मुकाबले होंगे।
अगर दोनों टीमें अगले दौर में जाती हैं तब फिर आमने सामने होंगी और फिर वहां से सेमीफाइनल जीत लेती हैं तो दोनों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जा सकता है।

भारत ने अब तक सबसे ज्यादा 8 बार इस खिताब पर कब्जा किया है। आखिरी बार साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट खेला गया था, जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी ने खिताब अपने नाम किया था। भारत ने साल 2016 में आयोजित पहली बार टी20 फॉर्मेट का खिताब भी अपने नाम किया था। टी20 फॉर्मेट में यह तीसरा टूर्नामेंट है और अब तक सिर्फ भारत और श्रीलंका ने ही खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने 8 बार कुल एशिया कप का खिताब जीता है तो श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब अपने नाम किया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / इस देश में आयोजित होगा एशिया कप 2025, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने की घोषणा, जानें फॉर्मेट

ट्रेंडिंग वीडियो