scriptबेहद खराब है ओवल में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड, 89 साल में मात्र दो बार जीती है टीम, 2021 में इस दिग्गज ने जड़ा था शतक | Indian cricket team Test record at Kennington Oval london rohit sharma scored century in 2021 IND vs ENG test | Patrika News
क्रिकेट

बेहद खराब है ओवल में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड, 89 साल में मात्र दो बार जीती है टीम, 2021 में इस दिग्गज ने जड़ा था शतक

भारत ने यहां अपना पहला मुक़ाबला 89 साल पहले 1936 में खेला था। तब से लेकर अबतक टीम ने इस मैदान पर 15 मुक़ाबले खेले हैं, इनमें से दो में उन्हें जीत हासिल हुई है। वहीं छह मुक़ाबले हारे हैं और सात ड्रा रहे हैं।

भारतJul 28, 2025 / 10:13 am

Siddharth Rai

Team india at Leeds Test (Photo-BCCI)

केनिंगटन ओवल में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब है
(Photo – BCCI)

India vs England 5th test Kennington Oval Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाने वाला यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि ओवल के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।

भारत ने ओवल में जीते हैं मात्र दो मैच

भारत ने यहां अपना पहला मुक़ाबला 89 साल पहले 1936 में खेला था। तब से लेकर अबतक टीम ने इस मैदान पर 15 मुक़ाबले खेले हैं, इनमें से 14 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए हैं और एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है। जो कि 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फ़ाइनल था। भारत को ओवल में मात्र दो में उन्हें जीत हासिल हुई है। वहीं छह मुक़ाबले हारे हैं और सात ड्रा रहे हैं। भारत इस इस मैदान पर विनिंग प्रतिशत 13.33 का है। वहीं 46.66 प्रतिशत मुक़ाबले ड्रा रहे हैं।

कोहली की कप्तानी में आखिरी बार जीता था मैच

टीम इंडिया ने यहां आखिरी बार 2021 में जीत दर्ज़ की थी। तब विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 157 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इस मुक़ाबले की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 127 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा भारत ने 1971 में अजित वाडेकर की कप्तानी में इस मैदान पर जीत हासिल की थी।

तीन बार पारी के अंतर से हारा है भारत

भारत को इस मैदान पर 1936, 1959, 2011, 2014, 2018, और 2023 में हार का सामना करना पड़ा है। इनमें से तीन बार 1959, 2011 और 2014 में उसे पारी से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 1946, 1952, 1979, 1982, 1990, 2002, और 2007 में मुक़ाबले ड्रा रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / बेहद खराब है ओवल में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड, 89 साल में मात्र दो बार जीती है टीम, 2021 में इस दिग्गज ने जड़ा था शतक

ट्रेंडिंग वीडियो