scriptएशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर मचा बवाल | India vs Pakistan match in Asia Cup 2025 boycott on social media | Patrika News
क्रिकेट

एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर मचा बवाल

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्‍तान के बीच मैच को लेकर अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्‍साह नहीं, बल्कि गुस्‍सा देखने को मिल रहा है। एशिया कप के शेड्यूल के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

भारतJul 28, 2025 / 09:23 am

lokesh verma

India vs Pakistan

एशिया कप में 14 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्‍तान की भिड़ंत। (फोटो सोर्स: IANS)

India vs Pakistan: कुछ दिन पहले इंग्लैंड में खेली जा रही विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के पूर्व प्‍लेयर्स के बीच मैच खेला जाना था। लेकिन इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और भारतीय प्‍लेयर्स की आलोचना शुरू हो गई। आखिरकार कई भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खेलने से मना कर दिया और ये मुकाबला रद्द हो गया। ऐसे में शनिवार को जब एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा हुई और ये कहा गया कि 14 सितंबर को यूएई में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा, तो विवाद फिर शुरू हो गया है। प्रशंसकों और पूर्व दिग्गजों का कहना है कि आखिर पाकिस्तान से खेलने की क्या जरूरत है। लोग सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

पाकिस्तान का बॉयकॉट करने की मांग उठी

अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना की सख्त कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में अभी तक तनाव है। ऐसे में लोगों का कहना है कि आखिर बीसीसीआई को क्या जरूरत है कि पाकिस्तान से मैच खेला जाए। एक वक्त ऐसा था, जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर प्रशंसकों में उत्साह रहता था, लेकिन अब उनके अंदर पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है और वे उसके बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं।

अजहर बोले, मैच का बहिष्कार करना चाहिए

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, यदि आप पाकिस्तान के साथ द्विपीक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं तो आपको उसके साथ किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी नहीं खेलना चाहिए। मैं हमेशा कहता हूं कि या तो सबकुछ होना चहिए या कुछ भी नहीं होना चाहिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो