scriptइस ‘अनजान’ गेंदबाज ने सिर्फ इतनी गेंदों पर 5 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, जानें कौन है ये 40 वर्षीय वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी | mahesh tambe take fastest 5 wickets haul in just 8 balls world record estonia vs finland | Patrika News
क्रिकेट

इस ‘अनजान’ गेंदबाज ने सिर्फ इतनी गेंदों पर 5 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, जानें कौन है ये 40 वर्षीय वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी

Mahesh Tambe Fastest 5 wickets Haul: एस्टोनिया और फिनलैंड के बीच खेले एक टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में फिनलैंड के पेसर महेश तांबे ने सिर्फ 8 गेंदों पर 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। यह T20i क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे तेज 5 विकेट हॉल है।

भारतJul 29, 2025 / 12:23 pm

lokesh verma

Mahesh Tambe Fastest 5 wickets Haul

Mahesh Tambe Fastest 5-Wicket Haul: Finland pacer Mahesh Tambe takes the fastest 5-wicket haul in T20I history. (Photo Source: X@/cricketfinland)

Mahesh Tambe Fastest 5 wickets Haul in T20i: फिनलैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में एस्टोनिया का दौरा किया है। इस दौरे पर एस्‍टोनिया और फिनलैंड के बीच तीन मैचों की अंतरराष्‍ट्रीय टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज को मेहमान फिनलैंड टीम ने 2-1 से अपने नाम किया है। इसी सीरीज के तीसरे मुकाबले में अब से पहले दुनिया के लिए अनजान फिनलैंड के तेज गेंदबाज महेश तांबे ने सिर्फ 8 गेंदों पर 5 विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया है। T20i क्रिकेट के इतिहास का ये सबसे तेज 5 विकेट हॉल है, जिसके चलते अब महेश तांबे मीडिया की सुर्खियों में छा गए हैं। आइये आपको भी बताते हैं ये कारनामा करने वाले तांबे कौन हैं?

संबंधित खबरें

अद्भुत प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

सिर्फ 8 गेंदों पर 5 विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचाने वाले महेश तांबे फिनलैंड के स्‍टार पेसर हैं। अब टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 5 विकेट हॉल लेन का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है। एस्‍टोनिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तांबे ने 2 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जिसके दम पर फिनलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस अद्भुत प्रदर्शन के लिए तांबे को प्‍लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

महेश तांबे ने 40 की उम्र में किया कमाल

बता दें कि 25 सितंबर 1985 को जन्‍में महेश तांबे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्‍होंने कड़ी मेहनत करते हुए 40 की उम्र में भी टीम में जगह बना रखी है और अब इतना खतरनाक प्रदर्शन करते हुए वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी अपने नाम पर दर्ज करा लिया है। यहां बता दें कि उन्‍होंने अभी तक 24 टी20 मैच में 28 विकेट चटकाए हैं। एस्‍टोनिया के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट हासिल करना उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।

एक नजर मैच पर

मैच की बात करें तो एस्टोनिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे थे। एस्टोनिया की ओर से बिलाल मसूद ने सर्वाधिक 26 रनों की पारी खेली। जबकि 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। वहीं, फिनलैंड की ओर से महेश तांबे ने आधी टीम को पवेलियन भेजा। एस्‍टोनिया के 142 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी फिनलैंड ने 11 गेंद शेष रहते 5 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। फिनलैंड की ओर से अरविंद मोहन ने 67 रन बनाए। वहीं, एस्टोनिया की ओर से हबीब खान और अर्सलान ने 2-2 विकेट लिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / इस ‘अनजान’ गेंदबाज ने सिर्फ इतनी गेंदों पर 5 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, जानें कौन है ये 40 वर्षीय वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी

ट्रेंडिंग वीडियो