scriptEng vs Ind 4th Test: हमारे पास तेज गेंदबाजों की फौज… जीती हुई बाजी गंवाकर भी नहीं टूटा बेन स्टोक्स घमंड | England vs India 4th Test Day 5 Highlights Ben Stokes statement on manchester test being drawn | Patrika News
क्रिकेट

Eng vs Ind 4th Test: हमारे पास तेज गेंदबाजों की फौज… जीती हुई बाजी गंवाकर भी नहीं टूटा बेन स्टोक्स घमंड

England vs India 4th Test Day 5 Highlights: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में शुरुआत से ही हावी नजर आ रही इंग्‍लैंड की टीम ने आखिरी दिन भारतीय टीम के आगे हथियार डाल दिए। जीता हुआ मैच ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत को एक बार फिर से चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे पास तेज गेंदबाजों की फौज है, जिसे हम हम किसी भी समय बुला सकते हैं।

भारतJul 28, 2025 / 06:52 am

lokesh verma

England vs India 4th Test Day 5 Highlights

England vs India 4th Test Day 5 Highlights: इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स। (Photo- IANS)

England vs India 4th Test Day 5 Highlights: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हारा हुआ मैच ड्रॉ करा दिया। आखिरी दिन केएल राहुल और कप्‍तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि मैच अब फिर से इंग्‍लैंड के पक्ष में चला गया है। लेकिन वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ते हुए अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। जीती हुई बाजी गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि मुझे लगता है कि जब एक ऑलराउंडर के तौर पर आपका खेल अच्छा होता है तो आप मैच के अंत में नतीजे के हिसाब से उसका आकलन करते हैं। हां, ज़ाहिर है हम मनचाहे नतीजे पर नहीं पहुंचे। उन्‍होंने अपनी फिटनेस को लेकर कहा कि पांच-छह हफ़्ते बहुत मुश्किल रहे हैं। मैं हमेशा कोशिश करता हूं और अपना पूरा ज़ोर लगाता हूं। मैंने टीम के खिलाड़ियों से टीम के लिए किसी भी मुश्किल से पार पाने के लिए कहा था। 

संबंधित खबरें

‘सब कुछ आप पर हावी होने लगता है’

उन्‍होंने अपने कंधे में चोट को लेकर कहा कि हां, सच कहूं तो बस काम का बोझ है, ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं। ज़ाहिर है आपने काफ़ी ओवर खेले हैं। हां, ज़ाहिर है सब कुछ आप पर हावी होने लगता है। लेकिन देखिए, मैं कोशिश करता रहूंगा, आगे बढ़ता रहूंगा और आप जानते ही हैं। जैसा कि मैं हमेशा सभी गेंदबाज़ों से कहता हूं, दर्द सिर्फ़ एक भावना है। 

‘मुझे उन्हें श्रेय देना होगा’

वहीं, इंग्‍लैंड को जीत नहीं दिला पाने पर उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, विकेट बल्लेबाज़ी के लिए आसान होता गया। उस विकेट पर दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए कितनी मुश्किल थी, खासकर आज सुबह की तरह, असमान उछाल था और फिर ऐसा नहीं लगा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए उछाल में कोई असंगति थी। वाशिंगटन और जडेजा जिस तरह से आए और खेले, उसके लिए आपको बहुत सारा श्रेय देना होगा और ज़ाहिर है कि वे काफ़ी दबाव में थे। इसलिए उन्होंने जिस तरह से वहां साझेदारी की, उसके लिए मुझे उन्हें श्रेय देना होगा।

‘भारत को आउट कर देंगे’

इंग्लैंड की अच्छी बल्लेबाज़ी पर उन्‍होंने कहा कि हां, मुझे लगता है कि ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट की ओपनिंग साझेदारी इस मामले में बेहद अहम थी कि हम मैच की नींव रख सकें। वह ओपनिंग साझेदारी, जिस तरह से उन्होंने भारतीय आक्रमण का सामना किया, जिस तेज़ी से उन्होंने रन बनाए, उसने हमें सही रास्ते पर चलने में मदद की। मैंने कहा कि हम एक बार बल्लेबाज़ी करेंगे और फिर उम्मीद करेंगे कि भारत को आउट कर देंगे। 

‘हम लगातार अटैक कर रहे हैं’

कल पहले ओवर में दो विकेट के साथ शानदार शुरुआत हुई, लेकिन यह उन विकेटों में से एक था, जहां अगर आप अंदर आ जाते तो आपको लगता कि आउट होने की गलती आप ही करेंगे। और हां, अब तक यह सीरीज़ उतार-चढ़ाव भरी रही है। हम लगातार अटैक कर रहे हैं, वे भी हम पर पलटवार कर रहे हैं और यह वाकई बेहतरीन क्रिकेट रहा है। 

‘हमने पूरी ताकत झोंकी…’

ज़ाहिर है, आज सुबह केएल राहुल का विकेट जल्दी मिलने से हम फिर से लय में आ गए, हर कोई थोड़ा और उत्साहित हो गया। लेकिन आपको हमेशा से पता था कि, आप जानते हैं, भारत के पास जो क्षमता है, अगर वे खुद को जमा लेते हैं, तो उन्हें आउट करना मुश्किल होगा और उन्होंने यह साबित कर दिया। जब आप पांचवें दिन गेंदबाज़ी कर रहे होते हैं और आपको अलग-अलग योजनाएं बनानी होती हैं, अलग-अलग फ़ील्डिंग करनी होती है। विकेट निकालने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने होते हैं। हमने पूरी ताकत झोंकी, लेकिन वे उस दबाव पर खरे उतरे।

‘हमारे पास तेज गेंदबाजों की फौज’

क्या इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के लिए अलग गेंदबाज़ी आक्रमण उतारेगा? हां, मुझे लगता है कि इस टेस्ट मैच से पहले ही, ज़ाहिर तौर पर इस बात पर चर्चा हो रही थी कि इसमें कितनी मेहनत और ऊर्जा लगी है, खासकर गेंदबाज़ी विभाग की तरफ़ से। ओवल से पहले एक और तेज़ बदलाव, इसलिए हमें इन कुछ दिनों का समझदारी से इस्तेमाल करना होगा और हमें बस सभी पर नज़र रखनी होगी और देखना होगा कि वे कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम इस समय बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास तेज गेंदबाजों की एक ऐसी फौज है, जिन्हें हम किसी भी समय बुला सकते हैं। इसलिए अगले कुछ दिनों में इसका आकलन किया जाएगा और फिर हम निर्णय लेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / Eng vs Ind 4th Test: हमारे पास तेज गेंदबाजों की फौज… जीती हुई बाजी गंवाकर भी नहीं टूटा बेन स्टोक्स घमंड

ट्रेंडिंग वीडियो