scriptInd vs Eng 5th Test Playing 11: सीरीज बराबर करने के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव तय, जानें कौन होगा बाहर और किसे मिलेगा मौका | India vs England 5th Test Playing 11 Dhruv Jurel Akash Deep Arshdeep Singh Kuldeep Yadav in | Patrika News
क्रिकेट

Ind vs Eng 5th Test Playing 11: सीरीज बराबर करने के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव तय, जानें कौन होगा बाहर और किसे मिलेगा मौका

Ind vs Eng 5th Test Playing 11: केनिंग्टन ओवल में 31 जुलाई से खेले जाने वाले आखिरी टेस्‍ट में भारत के पास सीरीज बराबर करने का मौका है। ऐसे में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव तय हैं। आइये इससे पहले जानते हैं कि कौन होगा बाहर और किसे मौका मिल सकता है?

भारतJul 30, 2025 / 09:32 am

lokesh verma

Ind vs Eng 5th Test Playing 11

Ind vs Eng 5th Test Playing 11: मैच से पहले राष्‍ट्रगान के लिए एकत्रित भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

Ind vs Eng 5th Test Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में गुरुवार 31 जुलाई से पांचवां और सीरीज का आखिरी टेस्ट की शुरुआत होगी, जिसमें टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी है। इंग्लैंड के पास सीरीज में 2-1 से लीड है। अब भारत की निगाहें अंतिम मुकाबला जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने पर होंगी। इंग्लैंड ने पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरा मुकाबला 336 रन के अंतर से जीत लिया। इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट 22 रन के करीबी अंतर से अपने नाम किया। वहीं, मेजबान टीम ने मैनचेस्टर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर बनाया, लेकिन मेहमान टीम ने मुकाबला ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की।

अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर की छुट्टी तय

जसप्रीत बुमराह के आखिरी टेस्ट मैच खेलने पर सस्पेंस है। सीरीज से पहले ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि बुमराह पांच में से तीन टेस्ट खेलेंगे। यह तेज गेंदबाज अब तक सीरीज में चार में से तीन मैच खेल चुका है। अगर बुमराह इस निर्णायक टेस्ट में नहीं खेलते तो मोहम्मद सिराज पेस अटैक को लीड करते नजर आएंगे। अगर आकाश दीप फिट रहे तो वह भी उनका साथ दे सकते हैं। तीसरे पेसर के तौर पर अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। पांचवें टेस्ट से अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर की छुट्टी तय मानी जा रही है।

कुलदीप यादव को भी मिल सकता है मौका

केनिंग्टन ओवल की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है। ऐसे में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। यह गेंदबाज नेट सेशन में जमकर पसीना बहाता नजर आ चुका है। हालांकि, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा पिछले मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इसे देखते हुए उन्हें बाहर नहीं किया जाएगा। अंतिम एकादश के लिए काफी माथापच्ची हो सकती है।

ध्रुव जुरेल को मौका मिलना तय

भारतीय टीम को बल्लेबाजी में कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से खासा उम्मीद है। ऋषभ पंत चौथे टेस्ट में चोटिल हुए थे। उनके स्थान पर एन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल को मौका मिलना तय नजर आ रहा है।

इंग्लैंड के खिलाडि़यों से रहना होगा सावधान

इंग्लैंड के खेमे में जो रूट, जेमी स्मिथ, बेन डकेट और हैरी ब्रूक भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, जोश टंग और क्रिस वोक्स मेहमान टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। कप्तान बेन स्टोक्स पूरी सीरीज में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते आए हैं। इस मैदान पर जो रूट का बल्ला चलता है, जिन्होंने यहां 20 पारियों में 41.73 की औसत के साथ 793 रन बनाए हैं।

लंदन के मौसम का हाल

लंदन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में बारिश की संभावना जताई जा रही है। पहले दिन काले बादल छाए रह सकते हैं। बारिश भी आ सकती है। मुकाबले के दूसरे दिन बादल कुछ समय के लिए छाए रह सकते हैं। तीसरे दिन दोपहर तक बादल नजर आ सकते हैं, लेकिन बारिश की आशंका नहीं है। चौथे दिन बारिश मैच में दखल दे सकती है। पांचवें दिन भी कुछ ऐसा ही रहने की आशंका है।

ओवल में भारत ने जीते हैं दो मैच

‘केनिंग्टन ओवल’ में टीम इंडिया ने 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने सिर्फ दो ही मुकाबले जीते। वहीं, छह मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि सात मैच ड्रॉ रहे।

भारत की टीम 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीशन (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

Hindi News / Sports / Cricket News / Ind vs Eng 5th Test Playing 11: सीरीज बराबर करने के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव तय, जानें कौन होगा बाहर और किसे मिलेगा मौका

ट्रेंडिंग वीडियो