scriptलैपटॉप की राशि बैंक खाते में पहुंची तो छात्रों के खिल उठे चेहरे | Patrika News
छिंदवाड़ा

लैपटॉप की राशि बैंक खाते में पहुंची तो छात्रों के खिल उठे चेहरे

मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना: छिंदवाड़ा तथा पांढुर्ना के 2932 मेधावी विद्यार्थियों को राशि वितरित

छिंदवाड़ाJul 05, 2025 / 10:45 am

prabha shankar

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत शुक्रवार को लैपटॉप की प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपए बैंक खाते में पहुंची तो मेधावी छात्रों के चेहरे खिल उठे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लैपटॉप राशि का वितरण सिंगल क्लिक ट्रांसफर के माध्यम से किया। कार्यक्रम में 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वाले छिंदवाड़ा तथा पांढुर्ना जिले के कुल 2932 विद्यार्थियों को भी यह प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। जिला स्तरीय कार्यक्रम अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह के मुख्य आतिथ्य में छिंदवाड़ा शहर के शासकीय पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलाशनगर में हुआ।

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके पालकों और शिक्षकों की संयुक्त मेहनत का परिणाम है। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें, उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का प्रतिफल है। उन्होंने उपस्थित छात्रों से कहा कि हर विद्यार्थी खुद से यह प्रश्न जरूर पूछे कि वह स्कूल क्यों आ रहा है। जब यह सवाल भीतर से उठेगा, तो पढ़ाई भी एक मिशन बन जाएगी। इस अवसर पर शेषराव यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और लगातार इस दिशा में काम कर रही है। कार्यक्रम के अंत में चयनित विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप डमी चेक देकर 25 हजार रुपए का वितरण किया गया।

कुल 2932 विद्यार्थी हुए लाभान्वित

जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने बताया कि छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के कुल 2932 विद्यार्थी, जिसमें 1881 बालक एवं 1051 बालिकाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में विजय पांडे, धर्मेन्द्र मिगलानी, अंकुर शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, प्रभारी एडीएम अंकिता त्रिपाठी, एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन, शिक्षकगण व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Hindi News / Chhindwara / लैपटॉप की राशि बैंक खाते में पहुंची तो छात्रों के खिल उठे चेहरे

ट्रेंडिंग वीडियो