scriptबेऊर जेल से रची गई थी हत्या की साजिश! पुलिस ने शुरू की छापेमारी, डिप्टी CM विजय ने की परिजनों से मुलाकात | Gopal Khemka Murder Case was planned from Beur Jail, Patna Police started raids | Patrika News
राष्ट्रीय

बेऊर जेल से रची गई थी हत्या की साजिश! पुलिस ने शुरू की छापेमारी, डिप्टी CM विजय ने की परिजनों से मुलाकात

Gopal Khemka Murder Case: पटना के सबसे पॉश इलाके माने जाने वाले गांधी मैदान क्षेत्र में व्यवसायी और उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद एक बार फिर से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

पटनाJul 05, 2025 / 06:43 pm

Shaitan Prajapat

Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल से रची गई थी हत्या की साजिश! पुलिस ने शुरू की छापेमारी

Gopal Khemka Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र में नामी व्यवसायी और उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 11 बजे हुई, जब खेमका अपनी कार से उतरकर अपार्टमेंट में प्रवेश कर रहे थे। तभी घात लगाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। खेमका गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े। परिजनों द्वारा आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस हत्याकांड का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि अपराधी कितनी बेरहमी से फायरिंग कर मौके से भाग निकले। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

बेऊर जेल से रची गई हत्या की साजिश, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

पुलिस को शक है कि इस हत्या की साजिश पटना की बेऊर जेल से रची गई थी। इसी संदर्भ में पटना पुलिस की कई टीमें बेऊर जेल में छापेमारी कर रही हैं। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि जांच में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। उन्होंने कहा, “सीटीवी और तकनीकी जांच के आधार पर हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बहुत जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी होगी। बेऊर जेल में छापेमारी इसलिए की जा रही है क्योंकि हत्या की साजिश वहीं से रची गई होने की आशंका है।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने परिजनों से की मुलाकात

हत्या की घटना के बाद कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार को मृतक व्यवसायी गोपाल खेमका के आवास पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।

अपराधी नहीं बचेंगे: विजय सिन्हा

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, यह केवल हत्या नहीं, कानून व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है और वे किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। चाहे अपराधी धरती के किसी कोने में हों या पाताल में, उन्हें पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं इस मामले का संज्ञान लिया है। लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी और जरूरत पड़ी तो अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम ने साफ कहा, बिहार सरकार किसी भी कीमत पर अपराध को बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस और प्रशासन को पूरी छूट दी गई है, अब कोई राजनीतिक या कानूनी ढाल नहीं मिलेगी।”
यह भी पढ़ें

उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर भड़के चिराग पासवान, तेजस्वी ने भी खोला मोर्चा, जानिए रविशंकर ने क्या कहा


कानून-व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

गांधी मैदान जैसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में इस तरह की हत्या से एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। व्यापारी संगठनों और स्थानीय निवासियों में भी घटना को लेकर आक्रोश है। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को कानून के कठघरे में लाया जाएगा।

सीएम बेहोश हैं और थके हुए हैं, अफसर सरकार चला रहे हैं: तेजस्वी यादव

व्यवसायी गोपाल खेमका के परिवार से मिलने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, यह एक भयानक घटना है। व्यवसायी बिहार छोड़ना चाहते हैं। घटना पटना के बीचोबीच हुई है…फिर भी पुलिस को यहां पहुंचने में दो घंटे लग गए। छह साल पहले उनके (गोपाल खेमका के) बेटे की हत्या हुई थी और कोई हत्यारा नहीं पकड़ा गया…जब तक रिश्वत लेकर ट्रांसफर और पोस्टिंग की जाती रहेगी और काम करने वालों की पोस्टिंग नहीं होगी, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे। बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है…सीएम बेहोश हैं और थके हुए हैं, अफसर सरकार चला रहे हैं।

Hindi News / National News / बेऊर जेल से रची गई थी हत्या की साजिश! पुलिस ने शुरू की छापेमारी, डिप्टी CM विजय ने की परिजनों से मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो