नई मेमू ट्रेनों के साथ नंबरों में भी बदलाव
- महोबा-खजुराहो ट्रेन का वर्तमान नंबर 51821 अब 64649 हो जाएगा।
- खजुराहो-महोबा ट्रेन का वर्तमान नंबर 51822 अब 64650 होगा।
- खजुराहो-ललितपुर रूट की ट्रेनों के नंबर भी बदले गए हैं।
MP News: उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। महोबा-खजुराहो और खजुराहो-ललितपुर रूट पर अब पुराने आईसीएफ कोच की जगह आधुनिक मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) कोच दौड़ेंगे।
छतरपुर•Jul 25, 2025 / 12:26 pm•
Avantika Pandey
Modern MEMU coaches will run on Mahoba, Khajuraho and Lalitpur route (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)
Hindi News / Chhatarpur / बड़ी खुशखबरी: 28 जुलाई से इस रूट पर दौड़ेंगे आधुनिक ‘मेमू कोच’