नाला कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो रहा है। शहर का मुख्य मार्ग होने से नाले पर दिन रात आवागमन बना रहता है और काफी संख्या में वाहनो का आवागमन होता है। वहीं सड़क नाले पर बसों एव वाहनों का भी आवागमन रहता है। बरसात अधिक होने पर सीपेज ड्रेन में पानी की आवक बढ़ जाती है। बरसात के दौरान कई बार ओवरफ्लो होता है।नाले की मरम्मत नहीं होने से नाले के ढहने और हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
शहरवासियों का कहना है कि नाले की मरम्मत और नव निर्माण को लेकर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। शहरवासियों ने पालिका प्रशासन से नाले को तोड़कर नया नाला निर्माण करवाने और सड़क मार्ग पर नाले की चौड़ाई बढ़ाने की मांग की है, जिससे आवगमन भी सुगम हो और दुर्घटनाओं की आशंका खत्म हो।