scriptबम्बूली का उपस्वास्थ्य केंद्र भवन नाकारा घोषित | Patrika News
बूंदी

बम्बूली का उपस्वास्थ्य केंद्र भवन नाकारा घोषित

उपखण्ड के बम्बूली गांव का उपस्वास्थ्य केंद्र भवन की जर्जर स्थिति देख चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने भवन नाकारा घोषित कर दिया।

बूंदीJul 29, 2025 / 05:33 pm

पंकज जोशी

बम्बूली का उपस्वास्थ्य केंद्र भवन नाकारा घोषित

नैनवां. बम्बूली के उपस्वास्थ्य केंद्र भवन की दीवारों का उखड़ा पड़ा प्लास्टर व आ रही दरार।

नैनवां. उपखण्ड के बम्बूली गांव का उपस्वास्थ्य केंद्र भवन की जर्जर स्थिति देख चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने भवन नाकारा घोषित कर दिया। बरसात से भवन की दीवारों में दरारें आई हुई है। प्रसव कक्ष व प्रभारी कक्ष की दीवारों के प्लास्टर उखड़ गया। वार्ड सहित पूरे भवन की छत टपक रही है। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा कर्मियों को जर्जर भवन में ही बैठकर मरीजों का उपचार करना पड़ रहा है। भवन की जर्जर स्थिति देख चिकित्सा कर्मियों को उपस्वास्थ्य केंद्र को अन्य भवन में संचालित करने के आदेश दिए।
बम्बूली उपस्वास्थ्य केंद्र जर्जर अवस्था में होने से नैनवां के बीसीएमओ डॉ. एलपी नागर व उपजिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार प्रजापत भवन की स्थिति देखने पहुंचे। उपस्वास्थ्य केंद्र की जर्जर हालत को देखकर उपकेन्द्र प्रभारी को भवन को अतिशीघ्र खाली करने के आदेश दिया है। भवन को नाकारा घोषित कर दिया है। उपस्वास्थ्य केन्द्र को किसी निजी या सरकारी भवन में शिफ्ट करने का आदेश दिया। उपकेन्द्र के ऊपर बरसाती तिरपाल डालकर जान जोखिम में डालकर कर मरीजों का इलाज करना पड़ रहा था। उपस्वास्थ्य केंद्र पर दो कर्मचारी एक सीएचओ व एएनएम रंजना कार्यरत है।
बम्बूली का उपस्वास्थ्य केंद भवन जर्जर स्थिति में है। भवन को नाकारा घोषित कर दिया। केंद्र प्रभारी को गांव में किसी निजी या सरकारी भवन में ही उपस्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट करने को आदेशित कर दिया। –डॉ.एलपी नागर, बीसीएमओ, नैनवां

Hindi News / Bundi / बम्बूली का उपस्वास्थ्य केंद्र भवन नाकारा घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो