बम्बूली उपस्वास्थ्य केंद्र जर्जर अवस्था में होने से नैनवां के बीसीएमओ डॉ. एलपी नागर व उपजिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार प्रजापत भवन की स्थिति देखने पहुंचे। उपस्वास्थ्य केंद्र की जर्जर हालत को देखकर उपकेन्द्र प्रभारी को भवन को अतिशीघ्र खाली करने के आदेश दिया है। भवन को नाकारा घोषित कर दिया है। उपस्वास्थ्य केन्द्र को किसी निजी या सरकारी भवन में शिफ्ट करने का आदेश दिया। उपकेन्द्र के ऊपर बरसाती तिरपाल डालकर जान जोखिम में डालकर कर मरीजों का इलाज करना पड़ रहा था। उपस्वास्थ्य केंद्र पर दो कर्मचारी एक सीएचओ व एएनएम रंजना कार्यरत है।
बम्बूली का उपस्वास्थ्य केंद भवन जर्जर स्थिति में है। भवन को नाकारा घोषित कर दिया। केंद्र प्रभारी को गांव में किसी निजी या सरकारी भवन में ही उपस्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट करने को आदेशित कर दिया। –डॉ.एलपी नागर, बीसीएमओ, नैनवां