पौधरोपण कर लिया पर्यावरण को हरा भरा करने का संकल्प
कस्बे के निकट चौतरा का खेड़ा राजकीय उ. माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिरधीराम मीणा के नेतृत्व में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न प्रजाति के 2100 पौधे लगाए।
शारीरिक शिक्षण बुद्धराज भारती ने बताया कि विद्यालय परिसर सहित आस पास के कई स्थानों पर पौधरोपण किया गया।


झालीजी का बराना के चौतरा का खेड़ा विद्यालय में पौधरोपण करते हुए।
झालीजी का बराना. कस्बे के निकट चौतरा का खेड़ा राजकीय उ‘च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिरधीराम मीणा के नेतृत्व में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न प्रजाति के 2100 पौधे लगाए।
शारीरिक शिक्षण बुद्धराज भारती ने बताया कि विद्यालय परिसर सहित आस पास के कई स्थानों पर पौधरोपण किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर, महादेव मंदिर परिसर, माताजी मंदिर परिसर, विद्यालय खेल मैदान, श्मशान घाट, ईसरदा सडक़ के दोनों ओर सहित अन्य स्थानों पर पौधरोपण किया गया। फलदार, छायादार व आयुर्वेदिक पौधे लगाए गए। विद्यालय के 185 ब‘चों ने पौधारोपण कार्यक्रम में बढचढ कर भाग लिया साथ ही पौधों की सार संभाल की जिम्मेदारी ली। पौधारोपण के दौरान महावीर बैरागी, महावीर शर्मा, रामस्वरूप बैरवा, दुर्गेश ङ्क्षसह हाड़ा, टीकमचंद मीणा, नवल मीणा, कलसुम, सुरेश सहित विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाएं मौजूद रही।
करवर. कस्बे में स्थित राजकीय उ‘च माध्यमिक विद्यालय व आंतरदा स्थित राजकीय उ‘च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों ने हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण किया। संस्था प्रधान जितेंद्र मीणा, प्राध्यापिका सुनीता शर्मा व सुमन शर्मा, शिक्षक असलम, प्रवीण, मुश्ताक मोहम्मद, दिव्या आदि ने गड्ढे खोदकर कई तरह के छायादार व फलदार पौधे लगाए। तथा सुरक्षा का जिम्मा लिया। शिक्षक पंकज सुवालका ने बताया कि आंतरदा स्थित विद्यालय परिसर में भी पौधरोपण किया गया।
Hindi News / Bundi / पौधरोपण कर लिया पर्यावरण को हरा भरा करने का संकल्प