प्रदर्शन के बाद सभापति कक्ष में सभापति, आयुक्त अन्य नगरपरिषद के कर्मचारियों व आंदोलनकारियों के बीच में वार्ता हुई। वार्ता में सभापति सरोज अग्रवाल, कार्यवाहक आयुक्त धर्मेंद्र कुमार मीणा, आंदोलनकारियों की ओर से पार्षद देवराज गोचर, उप सभापति लटूर भाई, राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा, पार्षद संदीप देवगन, प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, साबिर खान, पूर्व सहवरित पार्षद राजीव लोचन गौतम, प्रेमशंकर बैरवा सहित बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता मौजूद रहे। जिसमें आंदोलनकारियों की ओर से पार्षद देवराज ने 6 जुलाई से पेचग्राउंड व्यवसायिक नीलामी प्रक्रिया से पहले सब्जी विक्रेताओं को भूमि आवंटित करने की मांग रखी और आमरण अनशन के साथ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कुछ देर सभापति कक्षा में माहौल गर्मा गया, लेकिन बाद में आंदोलनकारियों के मुद्दों पर सहमति बनी।
आवंटन को लेकर हुआ लिखित समझौता
बहादुर ङ्क्षसह सर्किल पेच ग्राउंड में सब्जी विक्रेताओं को दुकान आवंटन को लेकर आंदोलनकारी और नगरपरिषद प्रशासन के बीच में लिखित समझौता हुआ। जिसमें तय किया गया कि 5 अगस्त को सब्जी विक्रेताओं को दुकानों का आवंटन कर दिया जाएगा और उसके बाद ही आगे की व्यावसायिक नीलामी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। सब्जी मंडी स्थापित करने के लिए आगामी दो दिवस में पेचग्राउंड भूमि पर सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। आवंटन के साथ सभी सब्जी विक्रेताओं के लिए टीनशेर्ड व थड़े निर्माण की निविदा निकाली जाएगी।
नगर परिषद ने गठित की 14 सदस्यीय कमेटी
नगरपरिषद प्रशासन और आंदोलनकारी के बीच वार्ता के बाद बहादुर ङ्क्षसह सर्किल पेच ग्राउंड दुकान आवंटन के लिए नगरपरिषद प्रशासन की ओर से 14 सदस्य समिति गठित की गई है। जिसमें नगरपरिषद सभापति सरोज अग्रवाल, उपसभापति लटूर भाई, कार्यवाहक आयुक्त धर्मेंद्र कुमार मीणा, राजस्व अधिकारी, सहायक अभियंता, वरिष्ठ प्रारूपकार, आंदोलनकारियों की ओर से पार्षद देवराज गोचर, संदीप देवगन, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, साबिर खान, सब्जी विक्रेता राजेश सैनी, लालचंद सैनी, आकाश कुमावत, हीरालाल सैनी सम्मिलित है। उक्त समिति 5 अगस्त तक बहादुर ङ्क्षसह सर्किल पेचग्राउंड में सब्जी विक्रेताओं को दुकान आवंटन का कार्य संपादित करेगी और दुकान आवंटन के कार्य के संपादन के बाद ही व्यवसायिक नीलामी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
सरोज अग्रवाल, सभापति, बूंदी