scriptजलवायु परिवर्तन के प्रभावों के बचाव का उपाय है हरयाळो राजस्थान | Patrika News
बूंदी

जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के बचाव का उपाय है हरयाळो राजस्थान

जलवायु परिवर्तन के प्रभाव वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व के लिए चिन्ता का विषय है। इन प्रभावों को सघन रूप से पौधरोपण कर काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

बूंदीJul 28, 2025 / 12:37 pm

Narendra Agarwal

जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के बचाव का उपाय है हरयाळो राजस्थान

हिण्डोली. जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा पौधरोपण करते हुए।

हिण्डोली. जलवायु परिवर्तन के प्रभाव वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व के लिए चिन्ता का विषय है। इन प्रभावों को सघन रूप से पौधरोपण कर काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।
यह विचार रविवार को हरियाली तीज के अवसर पर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसोली के चारागाह चामुण्डा माता तपोवन में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान राजस्थान सरकार के अतिरिक्त सचिव जनजाति विभाग एवं जिले के प्रभारी कुंजीलाल मीणा ने व्यक्त किए।
हरियाली तीज के अवसर पर बसोली चारागाह में 25 हेक्टेयर में संस्थान द्वारा अरडू, नीम, करंज, शीशम कुमठा, गुलर, बरगद, पीपल सहित विभिन्न प्रजातियों के 25 हजार पौधे लगाए गए। जिले के प्रभारी मीणा ने भी पीपल एवं बरगद के पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बसौली सरपंच महावीर राठौड़ ने बताया कि 51 जोड़ों ने भी बरगदवा पीपल के पेड़ लगाए।
इस दौरान जिला परिषद बूंंदी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, प्रधान कृष्णा माहेश्वरी, कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी कमलेश मीणा, विकास अधिकारी रामकुमार, बसोली भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव प्रकाश राठौड़, सरपंच महावीर प्रसाद तेली सहित जनप्रतिनिधियों भी पौधरोपण किया तथा गांव के 51 जोड़ों ने चारागाह में पीपल के पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा एवं देखभाल का संकल्प लिया।
पौधों को पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रधान व विकास अधिकारी ने बोरवेल एवं सोलर पम्प लगाने के लिए 5 लाख की घोषणा की। ग्रामीणों द्वारा पौधों के चारों तरफ झटका मशीन लगाई गई तथा ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि लगाए गए पीपल के पौधों का स्थानीय परम्परा के अनुसार दो वर्ष बाद सामूहिक विवाह किया जाएगा।इसी प्रकार ग्राम ढाकनी में भी जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने पौधरोपण किया।
बूंदी. शहर के महारानी स्कूल में रविवार को हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल स्टॉप समेत महाअभियान के माध्यम से स्थानीय समुदाय को जोड़ते हुए सीबीईओ प्रीतिबाला शर्मा व प्रधानाचार्य कनक शर्मा की अगुवाई में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इसके बाद एसीबीईओ युवराज ङ्क्षसह, सहायक निदेशक धनराज मीना, वरिष्ठ व्याख्याता भूपेंद कुमार शर्मा
ने पीपल, आम, नीम, शीशम व वटवृक्ष का पौधा लगाया गया। वक्ताओं ने कहा कि पौधरोपण
का उद्देश्य आसपास के वातवारण को हरा- भरा बनाना और वन
क्षेत्र का विकास करना है। कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश रैगर, मुजीबुर्रहमान, राजेंद्र यादव, तेजमल जैन, लोकेश वर्मा, शिवराज मीणा ने अपने विचार व्यक्त किए। रायता विद्यालय में भी पौध रोपण किया गया। संस्था प्रधान सत्यनारायण वर्मा पौधरोपण करके कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके बाद छायादार, फूलदार, फलदार एवं विभिन्न सजावटी पौधे
लगाए गए।

Hindi News / Bundi / जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के बचाव का उपाय है हरयाळो राजस्थान

ट्रेंडिंग वीडियो