ने पीपल, आम, नीम, शीशम व वटवृक्ष का पौधा लगाया गया। वक्ताओं ने कहा कि पौधरोपण
का उद्देश्य आसपास के वातवारण को हरा- भरा बनाना और वन
क्षेत्र का विकास करना है। कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश रैगर, मुजीबुर्रहमान, राजेंद्र यादव, तेजमल जैन, लोकेश वर्मा, शिवराज मीणा ने अपने विचार व्यक्त किए। रायता विद्यालय में भी पौध रोपण किया गया। संस्था प्रधान सत्यनारायण वर्मा पौधरोपण करके कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके बाद छायादार, फूलदार, फलदार एवं विभिन्न सजावटी पौधे
लगाए गए।