Good News: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से आई बड़ी खुशखबरी, जानें कब से शुरू होगी टाइगर सफारी
Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary: इस योजना के तहत रिजर्व का लगभग 20% हिस्सा पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। यानी अब जंगल की असली झलक नज़दीक से देखने का मौका मिलेगा।
Tiger Safari: जंगलों में बाघों की दहाड़ एक बार फिर गूंजने को तैयार है। रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व की कोर एरिया में अक्टूबर से टाइगर सफारी शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। लंबे समय से इस सफारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
वन विभाग की ओर से तैयार की गई टाइगर कंजर्वेशन प्लान (TCP) अब अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के पास भेजी जा चुकी है। अच्छी बात यह है कि अभी तक किसी सुधार की मांग नहीं आई है जिससे उम्मीद की जा रही है कि हरी झंडी जल्द ही मिल जाएगी। इस योजना के तहत रिजर्व का लगभग 20% हिस्सा पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। यानी अब जंगल की असली झलक नज़दीक से देखने का मौका मिलेगा।
अभी हैं 6 बाघ
फिलहाल यहां 6 बाघ हैं — दो बड़े नर, एक मादा, एक युवा और दो नन्हे शावक। रिजर्व का कुल क्षेत्र 1501.89 वर्ग किमी है, जिसमें से कोर एरिया 481.90 वर्ग किमी का है। पहला रूट पीपखोड़ा गेट (नैतपुर) से शुरू होकर कोर एरिया तक जाएगा। साथ ही तीन और सफारी रूट भी बाद में जोड़े जाएंगे। चार ज़ोन बनने की संभावना है और 8 गांवों को विस्थापित कर जंगल को सुरक्षित किया जाएगा।
Hindi News / Bundi / Good News: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से आई बड़ी खुशखबरी, जानें कब से शुरू होगी टाइगर सफारी