उक्त लूट के मामले में धनराज मेघवाल पुत्र दौलतराम मेघवाल निवासी पावर हाउस के पीछे डाबी, विजय बैस निवासी चमन चौराहा डाबी,अनिल ङ्क्षसह सोलंकी पुत्र नारायणङ्क्षसह सोलंकी रावणा राजपूत, निवासी रावळा कुआ सिडङ्क्षलग स्कूल के पास डाबी, वकील उर्फ राजेश पुत्र रतनलाल कालबेलिया, निवासी सोन्धियां की झोंपङियां, राजु पुत्र दुर्गालाल बंजारा साल निवासी पराना बूंदी को गिरफ्तार किया है। सभी मुलजिमौ के खिलाफ पुर्व में हत्या, लुट, डकैती, नकबजनी, चोरी, मारपीट जैसे जघन्य अपराधों के चालान शुद्धा अपराधी है।