शहर के जय अम्बे निजी आईटीआई संस्थान में स्टैंड पंखे से करंट लगने से टोंक जिले के रामसागर निवासी 22 वर्षीय युवक अभिषेक माली की मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित माली समाज के लोगों ने शव को हाइवे के सर्विस रोड पर सडक़ पर रखकर जाम लगा दिया, जो देर शाम तक जारी रहा। सूचना मिलते ही प्रशासनिक व पुलिस आमला मौके पर पहुंचा ओर जाम हटाने को लेकर समझाईश करते रहे।
बूंदी•Jul 26, 2025 / 11:54 am•
Narendra Agarwal
नैनवां। आईटीआई संस्थान में करंट से मरे युवक के शव को रखकर सडक़ पर जाम लगाकर बैठे माली समाज के लोगों से बात करती उपखण्ड अधिकारी प्रीति मीणा
Hindi News / Bundi / Bundi News: प्रमाण पत्र लेने आए युवक की करंट लगने से मौत, गुस्साए लोगों ने सडक़ पर लगाया जाम