कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर निकाली रैली , सौंपा ज्ञापन
बूंदी. राजस्थान प्रांतीय कार्यकारिणी के आव्हान पर जिले के समस्त न्यायिक कर्मचारी गुरूवार को छठे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे। जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित रहा। कर्मचारियों द्वारा अपनी लंबित कैडर पुनर्गठन को लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाली गई एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।


बूंदी जिला कलक्ट्रेट में ज्ञापन देने आए न्यायिक कर्मचारी।
बूंदी. राजस्थान प्रांतीय कार्यकारिणी के आव्हान पर जिले के समस्त न्यायिक कर्मचारी गुरूवार को छठे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे। जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित रहा। कर्मचारियों द्वारा अपनी लंबित कैडर पुनर्गठन को लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाली गई एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। बूंदी न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कमलेश तारवान ने बताया कि राज्य सरकार जल्द से जल्द न्यायिक कर्मचारी के कैडर पुनर्गठन को लागू नहीं करती है, तो कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश निरंतर जारी रहेगा और यह आंदोलन उग्र रूप धारण करेगा। सामूहिक अवकाश के चलते अदालतों में न्यायिक कामकाज ठप रहा, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संघर्ष समिति संयोजक अरुण पारेता, उप संयोजक दिनेश रूप सोनी, संगठन के सचिव संदीप कुमार, प्रांतीय प्रतिनिधि फिरोज अहमद व अजय ङ्क्षसह हाड़ा आदि ने विचार व्यक्त किए।
ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी
गोठड़ा. कस्बे में स्थित ग्राम पंचायत भवन में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत बड़ौदा बैंक ने ग्रामीणों के लिए जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया, जिसमें फील्ड कॉर्डिनेटर धर्मेन्द्र सुवालका ने ग्रामीणों को बताया कि एटीएम का उपयोग करना चाहिए,2 लाख तक का बीमा कवरेज होता है। कम से कम बैंक में 12 महीने में2 बार जरूर जाएं लेन देन करे और पीएम प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन, राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। अपनी जरूरत के अनुसार ऋण ले अपनी बचत को बढ़ाये, बैंक ऑफ बड़ौदा ने न्यूनतम बैलेंस शुल्क समाप्त कर दिया है। ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे एवं सावधान रहें है। फोन पे से गलत ट्रांजेक्शन होने पर टोल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल करें।
बैंक कार्मिक अजरुदीन खान ने बताया कि गोठड़ा में बैंक द्वारा ग्राहकों को भारत सरकार की गाइड लाइन
के अनुसार ग्राहकों को सूचना दी जाती है एवं बचत खाता, जनधन खाता, चालू खाता, फिक्सड डिपॉजिट खाता, आर डी खाता, पी पी एफ की विस्तार से जानकारी दी गई। सरपंच राखी झंवर , समाजसेवी ईश्वर झंवर, बी.सी. संचालक इमरान मंसूरी, शोजी लाल सैनी, कृष्ण मुरारी, कृषि पर्यवेक्षक सरिता मीणा सहित गोठड़ा फील्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही ।
Hindi News / Bundi / कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर निकाली रैली , सौंपा ज्ञापन