scriptपौधे लगाकर उनका संरक्षण भी करें, अभिभावकों व बच्चों को दिलाया संकल्प | Patrika News
बूंदी

पौधे लगाकर उनका संरक्षण भी करें, अभिभावकों व बच्चों को दिलाया संकल्प

कस्बे की त्रिवेणी धाम स्थित सीनियर सेकंडरी विद्यालय परिसर व गढ़ पैलेस में गुरुवार को राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत 201 पौधे लगाए गए। सुबह 10 बजे त्रिवेणी धाम में अभिभावक, ग्रामीण, कर्मचारी, छात्र व महिलाएं पहुंची।

बूंदीJul 25, 2025 / 11:50 am

Narendra Agarwal

पौधे लगाकर उनका संरक्षण भी करें, अभिभावकों व बच्चों को दिलाया संकल्प

हिण्डोली.गढ पैलेस में पौधरोपण करते तहसीलदार वह अन्य अधिकारी।

हिण्डोली. कस्बे की त्रिवेणी धाम स्थित सीनियर सेकंडरी विद्यालय परिसर व गढ़ पैलेस में गुरुवार को राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत 201 पौधे लगाए गए। सुबह 10 बजे त्रिवेणी धाम में अभिभावक, ग्रामीण, कर्मचारी, छात्र व महिलाएं पहुंची। जहां पर विद्यालय परिसर व गढ़ पैलेस में पौधों के लिए गड्ढे तैयार कर पौधे लगाए गए। यहां पर पौधरोपण में तहसीलदार कमलेश कुमार मीणा ने कहा कि हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत सभी का दायित्व है कि एक व्यक्ति पांच पौधे लगाए एवं उनका संरक्षण करें। पौधरोपण के बाद सभी ने पेड़ बनने तक सुरक्षा का संकल्प लिया।
इस दौरान नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा, प्रधानाचार्य लक्ष्मण ङ्क्षसह मीणा, इकबाल, हनुमान व्यास, प्रभुलाल राव, गढ़पति शंभू ङ्क्षसह हाडा, अमित धाबाई, व्याख्याता सोहनलाल मीना, शंकरलाल मालव, महावीर खींची, परमेश गुर्जर, शंभू , विनोद वर्मा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण अभिभावक व छात्र मौजूद रहे। वहीं कस्बे के सीनियर सेकंडरी विद्यालय परिसर में भी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीश राम कुलहरी, प्रदीप मीणा, शिवराज खींची, रामदेव बैरवा सहित स्टाफ व छात्रों ने 51 पौधे लगाए।
पौधरोपण के दौरान गढ़ पैलेस पर जाने के रास्ते में बबूल व गंदगी नजर आने पर तहसीलदार कमलेश कुमार मीणा ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा को जेसीबी व श्रमिक बुलाकर सफाई करवाने को कहा, जिस पर मौके पर तत्काल प्रभाव से जेसीबी पहुंची है व त्रिवेणी धाम से गढ़ पैलेस तक अटे झाड़़ झंकार को हटवाया।
पांच सौ पौधे लगाए
नैनवां.
हरियाली अमावस्या पर हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत गुरुवार को खेरुणा गांव के चारागाह में सामूहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत फुलेता, सर्व मंगल ग्रामीण विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी प्रीति मीणा ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गांव के 51 जोड़ों ने पौधरोपण किया। उपखण्ड अधिकारी ने पौधों की सुरक्षा की शपथ दिलाई और गांव को जलवायु अनुकूल हरियाला मॉडल ग्राम बनाने के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित किया।
भण्डेड़ा. जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरां में हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली अमावस्या पर ग्रामीणों सहित शाला परिवार द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के सुंदरता व छायादार 90 पौधे लगाए गए। इस दौरान उपप्राचार्य रामधन मीणा, व्याख्याता रामखिलाड़ी सैनी, अध्यापक गिरिराज चोपदार, शारीरिक शिक्षक बनवारी लाल मीणा सहित अभिभावक आदि ने मिलकर पौधे लगाए तथा मौके पर पौधों की सुरक्षा के लिए तारबंदी की है।

Hindi News / Bundi / पौधे लगाकर उनका संरक्षण भी करें, अभिभावकों व बच्चों को दिलाया संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो