नैनवां. हरियाली अमावस्या पर हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत गुरुवार को खेरुणा गांव के चारागाह में सामूहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत फुलेता, सर्व मंगल ग्रामीण विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी प्रीति मीणा ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गांव के 51 जोड़ों ने पौधरोपण किया। उपखण्ड अधिकारी ने पौधों की सुरक्षा की शपथ दिलाई और गांव को जलवायु अनुकूल हरियाला मॉडल ग्राम बनाने के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित किया।
भण्डेड़ा. जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरां में हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली अमावस्या पर ग्रामीणों सहित शाला परिवार द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के सुंदरता व छायादार 90 पौधे लगाए गए। इस दौरान उपप्राचार्य रामधन मीणा, व्याख्याता रामखिलाड़ी सैनी, अध्यापक गिरिराज चोपदार, शारीरिक शिक्षक बनवारी लाल मीणा सहित अभिभावक आदि ने मिलकर पौधे लगाए तथा मौके पर पौधों की सुरक्षा के लिए तारबंदी की है।