Naresh Meena on Gurjar Community: विवादों में बने रहने वाले नरेश मीणा के खिलाफ बूंदी सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नरेश मीणा के विरुद्ध सोशल मीडिया पर गुर्जर समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर पोस्ट करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि देवनारायण विकास समिति के महासचिव मुकेश गुर्जर ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि नरेश मीणा ने सोशल मीडिया में गुर्जर समाज पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अपशब्द कहे और जाति समुदाय के बीच सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देते हुए उस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इससे गुर्जर समाज में रोष है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
नरेश मीणा का विवादों से नाता
हाल ही में SDM को थप्पड़ मारने के मामले में जेल में रहे नरेश मीणा को करीब आठ महीने बाद जमानत मिली थी। जेल से रिहा होने के बाद अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।
जिसमें नरेश मीणा सवाई माधोपुर के डिप्टी एसपी (DSP) उदय मीणा को खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे थे। इस वीडियो में नरेश मीणा ने DSP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन और कुछ राजनेताओं पर भी सवाल उठाए थे।
8 महीने बाद मिली जमानत
13 नवंबर 2024 को देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में मतदान के दिन नरेश मीणा ने उपखंड अधिकारी (SDM) अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इस थप्पड़ कांड के बाद समरावता गांव में हिंसा भड़क उठी। नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया, वाहनों में आग लगा दी और पुलिस हिरासत से नरेश को छुड़ा लिया था।
अगले दिन 14 नवंबर 2024 को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। तब से वह न्यायिक हिरासत में थे। इस मामले में पुलिस ने कुल 59 आरोपियों को नामजद किया था, जिनमें से 52 को कोर्ट में पेश किया गया। जिसके 8 महीने बाद नरेश मीणा को जमानत मिली है।
Hindi News / Bundi / नरेश मीणा ने गुर्जर समाज के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, मामला दर्ज