scriptWWE के रेसलर हल्क होगन का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर, वरुण धवन ने भी ऐसे किया रिएक्ट | WWE wrestler Hulk Hogan passed away, wave of mourning in the industry, Varun Dhawan made an emotional post | Patrika News
बॉलीवुड

WWE के रेसलर हल्क होगन का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर, वरुण धवन ने भी ऐसे किया रिएक्ट

Hulk Hogan Dies: दिग्गज रेसलर हल्क होगन का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उनकी मौत पर फिल्म इंडस्ट्री में भी मातम छा गया है।

मुंबईJul 25, 2025 / 10:45 am

Priyanka Dagar

Hulk Hogan dies

फेमस रेसलर हल्क होगन के निधन पर वरुण धवन ने किया पोस्ट

Varun Dhawan Post On Hulk Hogan Passed Away: इंडस्ट्री एक बार फिर दुखी है। WWE के स्टेज पर हल्क होगन के नाम से मशहूर टेरी यूजीन बोलिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्हें 71 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। इस खबर से जहां एक तरफ फैंस दुखी हुए तो बॉलीवुड स्टार वरुण धवन का भी दिल टूट गया। वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपने दिल की बात लिखी।

रेसलर हल्क होगन का निधन (Hulk Hogan Dies)

हल्क होगन की मौत की पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि WWE ने एक्स हैंडल पर की थी। ये खबर जैसे ही सामने आई हर कोई हैरान रह गया। फैंस इमोशनल हो गए। इसी बीच वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर अपने दिल की बात लिखी और रेसलर को श्रद्धांजलि दी। एक्टर ने लिखा, “आपने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है हल्कस्टर। RIP।” 
Hulk Hogan Dies

हल्क होगन के निधन पर वरुण धवन हुए इमोशनल (Varun Dhawan Post On Hulk Hogan Passed Away)

बता दें, हल्क होगन ने 1980 और 1990 के दशक में WWE को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी लाल-पीली पोशाक, लंबे सुनहरे बाल और “हल्कमेनिया” स्लोगन फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। हल्क होगन ने छह बार डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और रेसलमेनिया जैसे बड़े आयोजनों में हिस्सा लिया था। उन्होंने एंड्रे द जायंट, रैंडी सैवेज और द रॉक जैसे रेसलर्स के साथ यादगार मुकाबले किए।
Hulk Hogan Dies

रेसलिंग के अलावा हल्क होगन आए हैं इन फिल्मों में नजर (Hulk Hogan Movies)

रेसलिंग के अलावा, हल्क होगन ने फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया, जैसे “रॉकी 3” और “थंडर इन पैराडाइज”। इस फिल्म से हल्क होगन ने धमाकेदार डेब्यू किया था। फिल्म में उन्होंने साइल्वेस्टर स्टैलोन के किरदार रॉकी बाल्बोआ से फाइट की। फिल्म में उन्होंने रेसलर थंडरलिप्स का किरदार निभाया था। अब उनके निधन से उनके फैंस काफी मायूस हो गए हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें याद कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / WWE के रेसलर हल्क होगन का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर, वरुण धवन ने भी ऐसे किया रिएक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो