scriptकमाई के मामले में ‘सैयारा’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, टाॅप 3 में बनाई जगह, जानें इस साल पहले पर कौन? | 'Saiyaara' broke all records in terms of earnings, made place in top 3, know who is on first position this year? | Patrika News
मनोरंजन

कमाई के मामले में ‘सैयारा’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, टाॅप 3 में बनाई जगह, जानें इस साल पहले पर कौन?

Box Office Collection 2025: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ का कलेक्शन ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हफ्ते भर बाद इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड (2025) तोड़ दिए हैं। ऐसे में जानना अहम हो जाता है कि इस साल पहले पर कौन है?

मुंबईJul 26, 2025 / 06:31 pm

Saurabh Mall

Box Office Collection 2025

‘सैयारा’ ने टाॅप 3 में बनाई जगह! जानें बाक्स आफिस पर कौन सी फिल्म रही टाॅप पर

Box Office 2025: शुक्रवार को कुछ नई फिल्में रिलीज हुईं, इनमें साउथ से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्में शामिल हैं। हालांकि, इन नई फिल्मों के बीच भी मोहित सूरी की ‘सैयारा’ लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। बाक्स आफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लेने के बाद भी ‘सैयारा’ दोहरे अंकों में कमाई कर रही है। इसकी वजह से बीते सप्ताह रिलीज हुई अनुपम खेर की ‘तनवी द ग्रेट’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता राय’ पहले ही दम तोड़ चुकी हैं।

‘सैयारा’

बाक्स आफिस पर 21.5 करोड़ के साथ अपनी शुरुआत करने वाली ‘सैयारा’ ने अपने पहले हफ्ते 172.75 करोड़ रुपए की कमाई की। अब फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार को भी शानदार कमाई की है। आठवें दिन अपने दूसरे शुक्रवार को 18 करोड़ रुपए की कमाई करके ‘सैयारा’ ने ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ’ जैसी आल टाइम ब्लाकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। आठ दिनों में ‘सैयारा’ का कुल कलेक्शन 190.76 करोड़ रुपए को पार कर गया है।

‘हरि हर वीर मल्लु’

पवन कल्याण की ‘हरि हर वीर मल्लु’ ने बाक्स आफिस पर 34.74 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शानदार आगाज किया था। हालांकि, दूसरे ही दिन फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 8.79 करोड़ रुपए ही रहा है। जबकि रिलीज से पहले हुए पेड-प्रिव्यू से भी फिल्म ने 12.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस तरह से अब फिल्म का कुल कलेक्शन 56.29 करोड़ रुपए हो गया है।

‘फैंटास्टिक 4: फर्स्ट स्टेप्स’

मार्वल की फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब मार्वल स्टूडियो नई फिल्म लाया है ‘द फैंटास्टिक 4 फर्स्ट स्टेप्स’। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने पहले दिन भारत में 5.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
‘महावतार नरसिम्ह’

यह एक मायथालोजिकल एनिमेटिड फिल्म है। पहले दिन फिल्म ने भारत में 2.01 करोड़ रुपए के साथ धीमा शुरुआत की है। सबसे ज्यादा कमाई फिल्म के हिंदी वर्जन ने की है। फिल्म ने हिंदी में 1.51 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि कन्नड़ में 7 लाख, तेलुगु में 38 लाख, तमिल में 2 लाख और मलयालम में 3 लाख रुपए की कमाई की है।

इस साल की टाप कलेक्शन मूवीज

विक्की कौशल की ‘छावा’: 797.34 करोड़

    आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’: 257.88 करोड़

    अहान पांडे की ‘सैयारा’: 255.65 करोड़

    अजय देवगन की ‘रेड 2’: 243.06 करोड़
    मल्टीस्टारर ‘हाउसफुल 5’: 238.09 करोड़

    Hindi News / Entertainment / कमाई के मामले में ‘सैयारा’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, टाॅप 3 में बनाई जगह, जानें इस साल पहले पर कौन?

    ट्रेंडिंग वीडियो