scriptChandra Barot Death: डॉन फिल्म के डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन, इस गंभीर बीमारी के कारण तोड़ा दम | Chandra Barot Dies at 86 he directed amitabh bachchan film don filmmaker battling pulmonary fibrosis | Patrika News
बॉलीवुड

Chandra Barot Death: डॉन फिल्म के डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन, इस गंभीर बीमारी के कारण तोड़ा दम

Chandra Barot Dies: फिल्म डॉन के डायरेक्टर चंद्रा बरोट का निधन हो गया है। वह पिछले 7 साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।

मुंबईJul 20, 2025 / 01:51 pm

Priyanka Dagar

Chandra Barot Dies

डॉन फिल्म के डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन

Don Director Chandra Barot Passed Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं। धीरज कुमार की मौत के कुछ समय बाद ही फेमस डायरेक्टर चंद्र बरोट ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन के डायरेक्टर रहे चंद्र बरोट ने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है। वही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

डॉन डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन (Don Director Chandra Barot Dies)

डायरेक्टर चंद्र बरोट पिछले 7 सालों से गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे। डायरेक्टर को फेफड़ो की समस्या थी उनकी पत्नी ने चंद्र के निधन की बात कंफर्म की है। फरहान अख्तर ने भी इंस्टा पर उनके निधन पर शौक व्यक्त किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्टर चंद्र बरोट की पत्नी दीपा बरोट ने उनके निधन की खबर को कंफर्म करते हुए कहा, “वो पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे। बरोट का इलाज गुरु नानक अस्पताल में चल रहा था।” उनका निधन रविवार 20 जुलाई की सुबह हुआ है।
Don Director Chandra Barot Dies

डॉन 3 बनाने वाले फरहान अख्तर ने किया पोस्ट (Don 3 Director Farhan Akhtar)

फिल्ममेकर फरहान अख्तर जिन्होंने उनकी फिल्म ‘डॉन’ को दोबारा साल 2006 में बनाया और अब उसे एक फ्रेंचाइजी के रूप में खड़ा किया, वो भी उनकी मौत से सदमे में हैं। फरहान ने इंस्टाग्राम पर चंद्र बरोट को याद करते हुए लिखा है, ‘ये सुनकर काफी दुख हुआ कि ओरिजिनल डॉन के डायरेक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे। मेरी उनके परिवार के लिए दिल से संवेदनाएं।’

चंद्र बरोट ने कई फिल्मों को किया है असिस्ट (Chandra Barot Movies)

चंद्र बरोट ने साल 1978 में फिल्म ‘डॉन’ बनाई थी। उन्होंने इस जैसी कल्ट-क्लासिक फिल्म देने के अलावा कई सारी बेहतरीन हिंदी फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। वह इंडस्ट्री में बतौर असिस्टेंट काम कर चुके थे उन्होंने मनोज कुमार की फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ के अलावा ‘यादगार’, ‘रोटी कपड़ा मकान’ जैसी फिल्मों में भी असिस्ट किया था। चंद्र बरोट ने बंगाली फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया था, लेकिन डायरेक्टर का हमेशा अपने करियर के लिए कहना रहा है कि उन्हें पब्लिक सिर्फ और सिर्फ अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ फिल्म के लिए याद रखेगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Chandra Barot Death: डॉन फिल्म के डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन, इस गंभीर बीमारी के कारण तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो