scriptसफलता के आसमान पर पहुंचने के बाद भी अनुपम खेर क्यों रहते हैं रेंट पर, वजह सोचने पर मजबूर कर देगी | Why does Anupam Kher live on rent even after reaching the heights of success? The reason will make you think | Patrika News
बॉलीवुड

सफलता के आसमान पर पहुंचने के बाद भी अनुपम खेर क्यों रहते हैं रेंट पर, वजह सोचने पर मजबूर कर देगी

Anupam Kher: अनुपम खेर न सिर्फ़ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि वे अपनी बेबाक राय के लिए भी जाने जाते हैं। साथ ही अनुपम खेर ने अपने निजी जीवन और किराए के घर में रहने के फैसले पर खुलकर बात की…

मुंबईJul 26, 2025 / 04:58 pm

Shiwani Mishra

अनुपम खेर ने खोला अपनी जिंदगी का राज, किराए पर रहने की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

(फोटो सोर्स: अनुपम खेर X)

Anupam Kher: दिग्गज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर अनुपम खेर कई इंटरव्यू दिए हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने अपने निजी जीवन, पारिवारिक सोच, जीवनशैली के बारे में और अपने बेटे सिकंदर के बारे में भी खुलकर अपनी मन की बात रखी।

अनुपम खेर ने खोला अपनी जिंदगी का राज

अनुपम खेर ने अपने एक पॉडकास्ट में बताया कि, ‘वो आज भी किराए के घर में रहते हैं, जबकि उनके पास कई घर खरीदने की आर्थिक क्षमता है। उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि गौतम बुद्ध ने भी ऐशो-आराम छोड़कर साधारण जीवन चुना था। जीवन में बहुत कम चीजों की जरूरत होती है, रहने के लिए एक घर, चलने के लिए एक गाड़ी और साथ काम करने के लिए कुछ अच्छे लोग। घर अपना हो या किराए का, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’

किराए पर रहने की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

इसके साथ ही अनुपम खेर ने घर खरीदने या जायदाद नहीं बनाने के पीछे कारण बताते हुए कहा, ‘कोई बड़ी जायदाद इसलिए नहीं बनाते क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनके जाने के बाद उनके परिवार में किसी तरह का विवाद हो।’ अनुपम खेर बोले, ‘जब कोई इंसान गुजर जाता है या मर जाता है तो उसकी छोड़ी हुई संपत्ति को लेकर परिवार में झगड़े होते है और पैसों का बंटवारा आसान नहीं होता है। मैंने कई बुजुर्गों से बातें की हैं, कुछ को उनके बेटों ने घर से निकाल दिया, किसी से जबरदस्ती दस्तखत कराए गए। ये चीजें मेरे घर में नहीं होनी चाहिए। इसलिए मैंने ऐसा किया है।’

मैं असल जिंदगी में पिता जैसा व्यवहार नहीं करता

इसके साथ ही अनुपम खेर ने ये भी बताया कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उनका कोई अपना बच्चा नहीं है। उन्होंने अपने सौतेले बेटे सिकंदर खेर के साथ रिश्ते के बारे में भी बात की और कहा कि वो सिकंदर को उसकी मर्जी से जीने देते हैं और उसमें दखल नहीं देते। अनुपम खेर ने आगे कहा कि सिकंदर मेरा सौतेला बेटा है। आजकल के बच्चे अपने फैसले खुद लेते हैं, वो अपने माता-पिता से हर बात की इजाजत नहीं लेते। मैं असल जिंदगी में पिता जैसा व्यवहार नहीं करता, वो फिल्मों के लिए ठीक है। बच्चों को अपनी गलतियों से सीखने देना चाहिए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सफलता के आसमान पर पहुंचने के बाद भी अनुपम खेर क्यों रहते हैं रेंट पर, वजह सोचने पर मजबूर कर देगी

ट्रेंडिंग वीडियो