scriptक्या बादशाह को है हनी सिंह से डर, 16 साल बाद क्यों आ रही है सुलह की आवाज? | Badshah afraid of Honey Singh, why is the voice of reconciliation coming | Patrika News
बॉलीवुड

क्या बादशाह को है हनी सिंह से डर, 16 साल बाद क्यों आ रही है सुलह की आवाज?

Honey Singh And Badshah: रैपर बादशाह और हनी सिंह के रिश्ते को लेकर तनातनी फिर से शुरु हो गई है और ये विवाद फिर से चर्चा में आ गया।

मुंबईJul 24, 2025 / 03:54 pm

Shiwani Mishra

आ रही है सुलह की आवाज?

(Image Source: X)

Honey Singh And Badshah: बॉलीवुड इंडस्ट्री में रैपर बादशाह और हनी सिंह को कौन नहीं जानता और इन दोनो के रिश्तो के बारें में भी सभी को पता हैं, ये किसी से छिपी नहीं है। कई बार इंटरव्यू में ये बातें सामने आती रही हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा लग रहा था कि ये दुश्मनी अब धीरे-धीरे कम हो रही है।

बादशाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया कमेंट

लेकिन ऐसा नहीं है। हाल ही में बादशाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ऐसा कमेंट कर दिया, जिससे ये विवाद फिर से चर्चा में आ गया। दरअसल एक फैन ने हनी सिंह की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘इन्होंने ऐसा क्या खाया?’ इस पर बादशाह ने सिर्फ एक शब्द में जवाब दिया ‘क्रेडिट्स’ यही शब्द अब दोनों की पुरानी तनातनी को फिर से हवा दे रहा है।
बता दें कि बादशाह इससे पहले भी ये दावा कर चुके हैं कि उन्होंने हनी सिंह के हिट गाने ‘Brown Rang’ के बोल लिखे थे और ‘Angrezi Beat’में भी उनका योगदान था। ये बात उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में बताया। इसके साथ ही बादशाह और हनी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत एक साथ रैप ग्रुप ‘माफिया मुंडीर’ से की थी। इस ग्रुप में रफ्तार, इक्का और लिल गोलू जैसे रैपर्स भी शामिल थे। इसके बाद ‘खोल बोतल’, ‘बेगानी नार बुरी’, और ‘दिल्ली के दीवाने’ जैसे गाने इसी ग्रुप के हिट रहे और बाद में बादशाह और हनी सिंह के बीच मनमुटाव हुआ और ग्रुप टूट गया।

16 साल बाद क्यों आ रही है सुलह की आवाज?

इन दोनों को देखकर साल 2024 में लगा था कि शायद दोनों के बीच सुलह हो जाएगा। लेकिन देहरादून में एक कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने स्टेज पर कहा था, ‘एक समय था जब मैं किसी से नाराज था और अब मैं वह गुस्सा छोड़ना चाहता हूं, और वो है हनी सिंह। बता दें कि हम जब साथ थे, तो जोड़ने वाले कम थे, अब अलग है तो तोड़ने वाले ज्यादा है। आज मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैंने वो वक्त पीछे छोड़ दिया है और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’ लेकिन हनी सिंह ने बादशाह की इस बात को सकारात्मक नहीं लिया। उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि बादशाह से मेरी लड़ाई क्यों है। लेकिन झगड़ा तो तब होता है जब दोनों तरफ से हो। पिछले 10 सालों से एक आदमी मेरे खिलाफ बोलता रहा, मेरे बीमारी का मजाक उड़ाया, गाने बनाए, लेकिन मैंने कभी भी कुछ भी जवाब नहीं दिया।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / क्या बादशाह को है हनी सिंह से डर, 16 साल बाद क्यों आ रही है सुलह की आवाज?

ट्रेंडिंग वीडियो